चुनाव प्रचार में निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम सिंह ने झोंकी ताकत

-रैली निकाल कर एसपी सिंह ने किया शक्ति प्रदर्शन
-क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता: एसपी सिंह

गाजियाबाद। चुनाव प्रचार में अब मात्र दो दिन शेष है। पार्षद प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंकते जा रहे हैं। प्रत्याशियों के दिनचर्या की बात करें तो वह अपने लाव लश्कर के साथ सुबह 6 बजे से ही घर से निकल जा रहे हैं। चुनाव प्रचार के बाद वह देर शाम तक मतदाताओं को रिझाने में लगे रहते है। मतदाता भी अब धीरे धीरे खुल कर सामने आने लगे हैं और वह एक दूसरे के जीत की बात करते नजर आ रहे हैं। कार्यकर्ताओं के हौसले इस तरह बुलंद है कि बाजार में किसी न किसी के दरवाजे के सामने खड़े होकर हार जीत की बाजी लगा रहे हैं। सभी प्रत्याशी अपनी जीत के लिये पूरा संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन मतदाता अपने पत्ते खोल नहीं रहे हैं। वह किसके साथ हैं प्रत्याशी नहीं भांप पा रहे हैं। इसके अलावा मतदाताओं के परिवारजनों व जानकारों तक पहुंच कर उनसे भी वोट दिलवाने की गुहार लगाई जा रही है। उम्मीदवारों के चुनाव कार्यालयों में सुबह से रात तक रौनक बरकरार है।

वार्ड-83 निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम सिंह पत्नी एसपी सिंह रविवार को रैली निकालकर अपने वोटरों तक पहुंचने में जुटे रहे। क्षेत्र के मुख्य मार्गों के साथ गली मोहल्ले में भी रैलियों के साथ प्रत्याशी ने जनसंपर्क किया। एसपी सिंह की रैली में हजारों की सख्यां में लोगों सैलाब उमड़ पड़ा हाथों में पार्टी का झंडा, गले में चुनावी पटका और बाइक, कार में हजारों लोगों की भीड़ देखकर विपक्ष में खड़े अन्य प्रत्याशी सख्ते में आ गए। जिस तरह से एसपी सिंह को क्षेत्र के लोगों का समर्थन मिल रहा है। उससे कहीं ना कहीं विपक्ष में खड़े पार्षद प्रत्याशियों की रातों की नींद उड़ी हुई है। एसपी सिंह का कहना है कि भले ही हमें क्षेत्र मे विकास कार्य करने के लिए ज्यादा समय ना मिला हो, लेकिन उसके बाद भी क्षेत्र के विकास को लेकर हर संभव प्रयास किया है। क्षेत्र की जनता ने जिस तरह से पूर्व के चुनाव में अपना समर्थन दिया है। वहीं प्यार आज भी क्षेत्र के लोगों में मेरे प्रति दिखाई दे रहा है।

क्षेत्र के विकास को लेकर हर संभव कार्य किए जाएंगे। क्षेत्र की समस्या का निस्तारण करना ही मेरी प्रथम प्राथमिकता है। उन्होंने कहा यह चुनाव क्षेत्र की जनता लड़ रही हैं। मैं तो सिर्फ उनका एक प्रतिनिधि हॅू। चुनाव में हार और जीत का फैसला जनता जनार्दन के हाथों में है। एसपी सिंह को कई सामाजिक संगठन के साथ-साथ आरडब्लूए आदि उन्हें अपना समर्थन दें चुके है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास ही मेरा मुद्दा है। क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। यह चुनाव मेरा नहीं आपका है। आपकी जीत ही मेरी जीत है। आने वाली 11 मई को सूरज के सामने वाले बटन को दबाकर विजयी बनाएं।