300वां विकेट लेकर इशांत शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड

दुनिया के 35वें और भारत के छठे गेंदबाज बने

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने नए रिकॉर्ड को छू लिया है। टेस्ट मैच में उन्होंने 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इशांत 35वें गेंदबाज हैं, जिन्होंने यह करिश्मा कर दिखाया है। इस उपलब्धि पर उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं। भारत और इंग्लैंड के मध्य चेन्नई में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में इशांत शर्मा ने बड़ी उपलब्धि अर्जित कर भारत का नाम रोशन किया है। इशांत अपना 98वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस मैच में उन्होंने 300 विकेट पूरे किए हैं। यह उपलब्धि अपने नाम करने वाले इशांत भारत के छठे गेंदबाज बन गए हैं। भारत की ओर से इशांत से अधिक विकेट सिर्फ अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), रविचंद्रन अश्विन (382) और जहीर खान (311) ने लिए हैं। तेज गेंदबाज इशांत ने अपना पहला टेस्ट मैच वर्ष-2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर खेला था। उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने में 13 साल का वक्त लगा। वहीं, भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी इस मैच में इतिहास रचा है। अश्विन भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे स्पिनर बन गए हैं, जिन्होंने पारी की पहली गेंद पर विकेट लिया हो। चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में आर अश्विन ने सलामी बल्लेबाज रॉरी बन्र्स का विकेट चटकाया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में महज 3 बार ऐसा हो सका है जब किसी स्पिनर ने पारी की पहली गेंद पर विकेट लिया हो। इससे पहले 1888 में बॉबी पील और 1907 में बर्ट वोगलेर पहली गेंद पर विकेट ले चुके हैं। उधर, गेंदबाज इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को सोशल मीडिया पर फैंस की तरफ से खूब बधाइयां मिल रही हैं। इंग्लैंड के खिलाफ यह दोनों गेंदबाज भारतीय टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।