गाजियाबाद के बाजारों में बिक रही नॉन एल्कोहॉलिक बीयर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

-14.62 लाख की नॉन एल्कोहॉलिक बीयर ब्रांड के 642 कार्टन सीज
-खाद्य विभाग व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर की कार्रवाई

गाजियाबाद। बाजारों में बेची जा रही विभिन्न ब्रांड की नॉन एल्कोहॉलिक बीयर के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर टीम ने अभियान चलाकर लगभग 14,62752 लाख रुपए कीमत की नॉन एल्कोहॉलिक बीयर ब्रांड के 642 कार्टन को सीज किया गया है। साथ ही बीयर के नमूने भी एकत्र किए गए। सहायक आयुक्त खाद्य सेकेंड विनीत कुमार ने बताया कि मंगलवार रात और बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर में बाजार में बेची जा रही नॉन एल्कोहॉलिक बीयर के विभिन्न ब्रांड की शिकायतों के क्रम में खाद्य पदार्थ के भंडारण एवं सप्लाई से संबंधित फर्म के खिलाफ आबकारी विभाग एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया गया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद, जयपाल सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह एवं आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, हिम्मत सिंह, अनुज वर्मा, राकेश कुमार त्रिपाठी की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार रात को आरडीसी स्थित गौर मॉल में मोर रिटेल से नॉन एल्कोहॉलिक बीयर ब्रांड का एक सैंपल लिया गया। यहां पर बीयर ब्रांड के 50 केन को सीज किया गया। साहिबाबाद स्थित वृंदावन गार्डन जनकपुरी स्थित मैसर्स पुनीत इंटरप्राइजेज पर नॉन एल्कोहॉलिक बीयर के रेड एवं ग्रीन लेबल ब्रांड के दो सैंपल जांच के लिए संग्रहित किए। जांच रिपोर्ट आने तक नॉन एल्कोहॉलिक बीयर ब्रांड के 642 कार्टन को सीज किया गया। इसकी करीब 14 लाख 62 हजार 257 रुपए कीमत हैं। लोहियानगर स्थित आईसी सेल्स कॉरपोरेशन पर नॉन एल्कोहॉलिक बीयर ब्रांड के दो सैंपल जांच को लिए गए। यहां पर एल्कोहॉलिक बीयर ब्रांड की 4880 केन को सीज किया गया। इसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए हैं।

सहायक खाद्य आयुक्त विनीत कुमार ने बताया बाजारों में खुलेआम बिकने वाली नॉन एल्कोहॉलिक बीयर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। नॉन एल्कोहॉलिक बीयर के सैंपल एकत्र कर लखनऊ स्थित जांच केंद्र को भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी दुकानदारों को बेहतर गुणवत्ता के खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया शराब की दुकानों पर बिकने वाली बीयर के नाम पर बाजारों में नॉन एल्कोहॉलिक बीयर बेची जा रही है। जिससे आबकारी विभाग के राजस्व को नुकसान हो रहा है। बडवाइजर जैसे विभिन्न ब्रांड की नॉन एल्कोहॉलिक बीयर के नाम पर ग्राहकों को गुमराह किया जा रहा है।