रोडवेज बस में भीषण आग, बड़ा हादसा टला

चालक-परिचालक ने मुश्किल से बचाई जान

लखनऊ। अलीगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह राजस्थान रोडवेज की डबल डेकर बस में अचानक भीषण आग लग गई। उस वक्त चालक-परिचालक बस के भीतर गहरी नींद में थे। शोर-शराबा मचने पर चालक-परिचालक की नींद टूट गई। दोनों ने आनन-फानन में बस से बाहर आकर जान बचाई। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक अलीगढ़ के बन्ना देवी क्षेत्र के सारसौल में सैटेलाइट रोडवेज बस स्टैंड है। वहां में रेन बसेरे के पास राजस्थान रोडवेज की बस खड़ी थी। यह डबल डेकर बस जयपुर डिपो से संबद्ध है। यह बस 11 बजे जयपुर से रवाना होती है। बाद में सुबह साढ़े 6 बजे अलीगढ़ पहुंचती है। बस में सोमवार की सुबह एकाएक भीषण आग लग गई। घटना के समय चालक-परिचालक बस को भीतर से बंद कर सोए थे। आग को देखकर आस-पास के नागरिकों ने शोर-शराबा कर और बस के शीशे तोड़कर चालक-परिचालक को सकुशल बाहर निकाल लिया। आग में टिकट मशीन, टीजर बुक, बैग और टिकट बिक्री का कैश जलकर राख हो गया। पुलिस का कहना है कि बस चालक रमेश प्रजापति व परिचालक दान सिंह सुरक्षित हैं। घटना सुबह करीब साढ़े 8 बजे की है। पुलिस का कहना है कि आग की सूचना पाकर बन्ना देवी फायर ब्रिगेड स्टेशन से दमकल की 3 गाडिय़ों मौके पर आ पहुंची। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी विवेक कुमार शर्मा का कहना है कि रोडवेज बस में आग के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। उधर, हादसे के कारण बस स्टैंड परिसर में काफी समय तक अफरा-तफरी मची रही।