सीवर की समस्या को लेकर महापौर सख्त, वबाग कंपनी को दी चेतावनी

-नगर निगम व कंपनी अधिकारियों के साथ महापौर ने की बैठक

गाजियाबाद। शहर में सीवर समस्या के समाधान को लेकर महापौर सुनीता दयाल ने नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ व जीएम जलकल आनंद त्रिपाठी के साथ बैठक कर वबाग कंपनी के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शहर में सबसे ज्यादा सीवर की समस्या है। जिसकी शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है। अगर समस्या जस की तस रही तो कंपनी के खिलाफ ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीवर की समस्या का समाधान धरातल पर किया जाएं, ना कि कागजों में हो। सीवर की समस्या को लेकर पिछले कई दिनों से शिकायत प्राप्त हो रही है। जिसका समाधान अभी तक नही किया जा रहा है।

महापौर ने वबाग कंपनी के अधिकारियों को सीवर की समस्या से रुबारु कराते हुए कहा कि बरसात से पहले सभी समस्या का समाधान पहले ही करा दिया जाए। वबाग कंपनी को सीवर की डी सिल्टिंग करने के निर्देश दिए एवं महापौर ने वबाग कंपनी को चेतावनी दी कि अगर आप अच्छा कार्य करेंगे तो ठीक रहेगा, नहीं तो फिर कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जगह जगह सीवर के मैन हॉल टूटे हुए है, साथ ही सीवर की डीशीलडिंग भी नहीं हुई है।

नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड ने कंपनी के मैनेजर को बताया कि शहर में सीवर की समस्या के निस्तारण के लिए जनती के बीच आपके कर्मचारी जाए और वह क्षेत्र का भ्रमण कर समस्या का जायजा लें, तभी एक अच्छा सिस्टम चल पाएगा। अगर बरसात से पहले सीवर की समस्या का निस्तारण नहीं होता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कंपनी के डायरेक्टर जनता को अपना नंबर दें, जिससे फोन पर आने वाली सीवर की समस्याओं को समाधान मौके पर किया जा सकें।