म्युनिसिपल कमिश्नर ने परखी कंपनी बाग लाइब्रेरी की व्यवस्था

-छात्रों को परीक्षा के लिए किया प्रोत्साहित

गाजियाबाद। नगर निगम के सिटी जोन अंतर्गत कंपनी बाग स्थित लाइब्रेरी का मंगलवार को म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य मलिक औचक निरीक्षण करने पहुंंचे। उन्होंने लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं से बातचीत की। म्युनिसिपल कमिश्नर ने सभी को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रोत्साहित किया। नगर निगम की इस लाइब्रेरी में काफी अनियमितता मिलने की शिकायत मिल रही हैं। इसको लेकर म्युनिसिपल कमिश्नर ने निरीक्षण किया। उन्होंने लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था को देखा। रोस्टर के अनुसार रोजाना शहर के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बैठकर पढ़ाई करते हैं। लाइब्रेरी को वातानुकूलित बनाया गया है।

विद्यार्थियों की सुविधा की दृष्टिगत सभी व्यवस्था कराई गई हैं। म्युनिसिपल कमिश्नर ने विद्यार्थियों से वार्ता की। म्युनिसिपल कमिश्नर ने उन्हें उत्साह पूर्वक वार्ता करते हुए कुछ टिप्स भी दिए। इसके साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए किताबों की संख्या बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। लाइब्रेरी में वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी सुविधा है। म्युनिसिपल कमिश्नर ने विशेष ध्यान देते हुए उनके लिए पत्रिका तथा अखबारों की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा। इसके साथ ही समय-समय पर विभागीय अधिकारियों को भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए। म्युनिसिपल कमिश्नर ने कहा कि शहर में अन्य स्थानों पर भी बनी हुई लाइब्रेरी का जल्द निरीक्षण किया जाएगा और लाइब्रेरी में आने वाले विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं को भी बढ़ाया जाएगा। जिससे वह परीक्षाओं की तैयारी कर सकें।