स्वच्छता मशाल यात्रा में नगर आयुक्त ने स्वच्छता के प्रति किया जागरुक

-30 महिलाओं को स्वच्छता दूत के रूप में किया सम्मानित

गाजियाबाद। मानव जीवन में स्वच्छता जरूरी है। स्वस्थ रहने के लिए लोगों को गली-मुहल्लों को साफ रखने की जरूरत है। स्वच्छता के लिए पहले अपने घर से ही लोगों को सफाई की शुरुआत करनी होगी तथा सड़कों पर यत्र-तत्र कूड़ा न फेंके। नगर पर्षद के साथ-साथ आम-आवाम को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। उक्त बातें गुरुवार को नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत निकाली गई मशाल मार्च में लोगों को जागरुक करते हुए कही। उन्होंने कहा स्वच्छता की शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी। स्वच्छता मशाल मार्च में सफाई मित्रों सहित कई शहर के गणमान्य व्यक्तियों तथा एनजीओ ने हिस्सा लिया। यात्रा नगर निगम मुख्यालय से शुरू हुई, जिसका समापन बाल्मीकि पार्क नवयुग मार्केट में किया गया।

नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा लगातार स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। जिस के क्रम में ही स्वच्छता मशाल मार्च का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें 30 महिलाओं को सफाई दूत के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सफाई मित्रों तथा एनजीओ की महिलाएं हैं, जो कि घर से लेकर बाजार तथा शहर के हर क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जन जन को जागरूक करने का कार्य कर रही है। नगर आयुक्त महोदय द्वारा कचरा पृथक्करण को लेकर शहर वासियों से अपील भी की गई।

नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन डॉ मिथिलेश कुमार ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय जीरोवेस्ट दिवस के अवसर पर स्वच्छता मशाल मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें जागरूकता अभियान चलाते हुए शहर को कचरा मुक्त बनाए रखने के लिए शहर वासियों से अपील की गई। लगभग सैकड़ों की संख्या में शहर निवासियों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में में मुख्य अतिथि विधायक अतुल गर्ग, मेयर आशा शर्मा उपस्थित रहे। नगर निगम के अधिकारी व जनप्रतिनिधि गण भी शामिल हुए। शहर को स्वच्छ रखने के लिए अपील की गई। साथ ही नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी गई और कार्यक्रम की सराहना भी की गई।