नोएडा को 5 हजार करोड़ के निवेश की सौगात

यूपी सरकार और स्वीडन की कंपनी के बीच करार

लखनऊ। दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जनपद के लिए बड़ी खुशखबरी है। स्वीडन की फर्निशिंग कंपनी आईकिया ने नोएडा में 5 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आईकिया कंपनी के साथ यह समझौता किया है। इससे नोएडा में रोजगार की संभावनाएं और ज्यादा बढ़ेंगी। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर शुक्रवार को नोएडा विकास प्राधिकरण तथा आईकिया के मध्य विनिमय समारोह आयोजित किया गया। स्वीडन की इस कंपनी ने नोएडा सेक्टर-51 में करीब 12 एकड़ भूमि ली है। विकास और निर्माण कार्य जल्द आरंभ हो जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमि हस्तांतरण एवं लीज डीड विनिमय के लिए दोनों संस्थाओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आईकिया देश के सबसे महत्वपूर्ण स्थल नोएडा में निवेश को मूर्त रूप देने जा रही है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण क्षेत्र भारत में निवेश की सर्वाधिक संभावनाओं वाला क्षेत्र है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह निवेश ऐसे क्षेत्र में हो रहा है, जहां जेवर इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है। यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। सीएम योगी ने कहा कि आईकिया जन-सामान्य के लिए न सिर्फ शॉपिंग मॉल, ऑफिस, होटल, रिटेल आउटलेट आदि के निर्माण की कार्रवाई निर्धारित अवधि में करेगी बल्कि निकट भविष्य में प्रदेश के अन्य शहरों में भी निवेश की संभावनाओं को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देगी। उन्होंने कहा कि लगभग 5,500 करोड़ के निवेश के साथ लगभग 850 करोड़ की लागत से भूमि स्थानांतरण से संबंधित कार्रवाई प्रदेश में डायरेक्ट और इन-डायरेक्ट रोजगार की संभावनाओं को भी बढ़ाएगी। बता दें कि स्वीडन की फर्निशिंग कंपनी आईकिया अपने भारत संचालन में साढ़े 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बना रही है। इसी के तहत नोएडा में 5 हजार करोड़ का निवेश हो रहा है। इसके पहले हैरादाबाद में आईकिया ने स्टोर खोले हैं।  इस दौरान नोएडा विकास प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी भी उपस्थित रही।