50 हजार का इनाम सूचना मिलते ही पहचान छिपाकर रह रहा था कुख्यात लुटेरा

-क्राइम ब्रांच की टीम ने गैंगस्टर में फरार 50 हजार इनामी कुख्यात को दबोचा

गाजियाबाद। थाना विजय नगर से गैंगस्टर में फरार चले रहे 50 हजार इनामी कुख्यात लुटेरे को को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी हाई स्पीड बाइक से गाजियाबाद, नोएडा एवं दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में राहगीरों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था। मंगलवार को अपने कार्यालय पर एसीपी क्राइम अजीत कुमार रजक ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी की टीम ने सोमवार रात गैंगस्टर एक्ट में फरार 50 हजार इनामी कुख्यात लुटेरे फईम पुत्र रहीसुद्दीन निवासी मोती कालौनी सिकन्दर गेट हापुड़ नगर जनपद हापुड़ को थाना विजयनगर के सम्राट चौक के पास से गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपी विजय नगर थाने से गैंगस्टर मामले में फरार चल रहा था। पकड़ा गया आरोपी तीसरी पास है। घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते अपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगा। जो कि हाईस्पीड बाइक का इस्तेमाल कर गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली व आस-पास के क्षेत्रो मेंराह चलते लोगो से चैन, नकदी आदि कीमती सामान लूटपाट की वाददात को अंजाम देता था।

क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी कुख्यात लुटेरा है। जो कि निछले करीब 15 सालों से लगातार लूटपाट, चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था। लूटी गई चैनो को अपने गैंग के सदस्य दीपक को देते थे जो हापुड में ही सर्राफा मार्किट में सुनार की दुकान पर काम करता था। वह उसे गलाकर बेच देता था तथा उन पैसो को आपस में बांट लेते थे। उन पैसों से हम लोग अपना शौक पूरा करते थे और परिवार का खर्चा चलाते थे। गैंगस्टर के मुकदमे का पता चलते ही आरोपी हापुड़ से बाहर नाम एवं पता बदल-बदलकर अपने ठिकाने बदल रहा था।