आईटीएस की एनएसएस यूनिट ने हाथों में झाडू लेकर पढाया स्वच्छता का पाठ

-पॉलिथीन और प्लास्टिक के साथ अन्य अपशिष्ट किए एकत्र

गाजियाबाद। मोहन नगर आईटीएस (स्नातक परिसर) स्थित एनएसएस यूनिट द्वारा 18 मार्च से 24 मार्च तक सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं इसके सफल क्रियान्वयन के लिए आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चढढा ने कहा कि संस्था द्वारा समाज के प्रति अपनी भूमिका एवं उश्ररदायित्वों के निर्वहन में एनएसएस की यह इकाई बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने संस्था के प्रत्येक सदस्य को शुभकामनाएं देते हुए अपने स्तर पर हर सम्भव सहायता का विश्वास दिलाया।
कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ करते हुए आईटीएस के प्राचार्य (स्नातक परिसर) डॉ सुनील कुमार पाण्डेय ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को न केवल एक टीम में काम करने की भावना का विकास करने में सहायक होते है एवं छात्रों को सामाजिक मूल्यों एवं उनके प्रति संवेदनशील बनाते है। उन्होने आईटीएस मोहन नगर (स्नातक परिसर) की एनएसएस यूनिट को शुभकामनायें दी।

वाईस प्रिंसिपल नैंसी शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में छात्रों की बढ़-चढ़ कर भागीदारी बहुत सुखद है तथा उनके सामाजिक मूल्यों के प्रति संवेदनशीलता को प्रदर्शित करती है। एनएसएस यूनिट तथा कार्यक्रम के संयोजक प्रो अमित शर्मा ने बताया कि चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा आईटीएस मोहन नगर (स्नातक परिसर) को एनएसएस कि एक इकाई के रूप में चिन्ह्नित एवं चयनित किया गया है। जो एक गर्व की बात है। उन्होने कहा कि आईटीएस की एनएसएस इकाई अपनी भूमिका को लेकर बहुत सजग है। उन्होने बताया कि जिसमें विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों, विभिन्न सामाजिक विषयों जैसे स्वच्छता, वृक्षारोपण, झुग्गी-झोपडिय़ों में आर्थिक रूप से पिछड़े एवं गरीब छात्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ भोजन वितरण इत्यादि गतिविधियों को सम्मिलित किया गया है।

शुक्रवार को इकाई के स्वयंसेवकों ने कॉलिज परिसर और कॉलेज के बाहर स्वच्छता अभियान चलाते हुए पॉलिथीन और प्लास्टिक के साथ अन्य अपशिष्ट एकत्र किये। कॉलिज के मुख्य द्वार के बाहर से शुरू हुए अभियान के दौरान स्वयंसेवकों ने प्रशासनिक ब्लॉक, आनन्द इंडस्ट्रीयल एरिया, मोहन नगर पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए वहाँ से कचरे को एकत्र कर उसका उचित स्थान पर निस्तारण किया। इकाई के स्वयंसेवकों ने कॉलिज के अन्य छात्रों से भी इस अभियान में भाग लेने की अपील की और राष्ट्र के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में इस अभियान को आगे बढ़ाने के अपील की। कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक तथा कर्मचारीगण जिनमें प्रो अमित शर्मा, विकास त्यागी, डॉ संदीप गर्ग, प्रो विकास कुमार, प्रो आदिल खान, प्रो नीरज जैन, प्रो अनुभा श्रीवास्तव, प्रो प्रशान्त त्यागी और प्रो बरखा कक्कड़, एवं बीबीए तथा बीसीए पाठ्यक्रमों के 100 छात्रों ने भाग लिया।