गाजियाबाद में महिला ही बनेंगी मेयर उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण की सूची हुई जारी देखें कहां कौन होगा मेयर प्रत्याशी, जल्द जारी होगी पार्षदों के आरक्षण की सूची

उदय भूमि ब्यूरो 

लखनऊ / गाजियाबाद। यूपी नगर निकाय चुनाव की तारीखों का जल्द ऐलान होगा। मेयर और चेयरमैन पद पर आरक्षण की जिस सूची का इंतजार हो रहा था वह जारी कर दी गई है। प्रदेश के 17 नगर निगम में मेयर पद के लिए आठ सीटों को अनारक्षित रखा गया है जबकि महिलाओं के लिए 3 सीट रिजर्व रहेगी। नगर निगम में नगर निगम में दो सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं और पिछड़ा वर्ग के लिए चार सीटें आरक्षित की गई है।

उत्‍तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बृहस्पतिवार को आरक्षण लिस्ट जारी कर दी गई है। जारी की गई लिस्ट के मुताबिक आगरा अनुसूचित जाति महिला, झांसी अनुसूचित जाति, शाहजहांपुर पिछड़ा वर्ग महिला, फिरोजाबाद पिछड़ा वर्ग महिला, सहारनपुर पिछड़ा वर्ग, मेरठ पिछड़ा वर्ग, लखनऊ महिला, कानपुर महिला, गाजियाबाद महिला, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा वृंदावन की सीट अनारक्षित। प्रदेश में 17 नगर निगमों के महापौर उम्‍मीदवारों के लिए आरक्षण लिस्‍ट जारी हुई है । नगर निगम के पार्षदों के आरक्षण की लिस्ट देर रात तक आज आने की संभावना है ।

नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि हम ओबीसी आरक्षण के बिना निकाय चुनाव नहीं करवाना चाहते हैं। ऐसे में आरक्षण लिस्‍ट जारी की गई है। इस कारण समीकरण बदल गए हैं, तो कई जगह दावेदार ही बदल गए हैं। बीते 9 मार्च को निकाय चुनावों में ओबीसी को आरक्षण दिलाने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपनी रिपोर्ट सीएम योगी आदित्‍यनाथ को सौंपी थी। इसके साथ यूपी कैबिनेट ने भी आयोग की सिफारिशों को मंजूर किया था। 3 दिन पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने भी यूपी नगर निकाय चुनाव को हरी झंडी दे दी थी।

17 नगर निगम की जातिगत आरक्षण सूची जारी

अनुसूचित जाति 2 सीट

पिछड़ा वर्ग 2 सीट

महिला 3 सीट

अनारक्षित 8 सीट