प्रेमिका से निकाह करने के लिए कैब चालक से की लूट मुठभेड़ में पुलिस ने दबोचा

गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र में कैब चालक से लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने मास्टरमाइंड को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। जबकि इसके साथी को भी दबोच लिया। पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। मास्टर माइंड को प्रेमिका के निकाह करना था। इसके लिए उसे रुपए की जरूरत थी। इसने कैब चालक से गन प्वाइंट पर लेकर कैब, नगदी और दो मोबाइल लूटे थे।

रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसीपी कोतवाली अंशु जैन ने लूट का खुलासा करते हुए बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर के गांव हरसौली निवासी मोहम्मद रिजवान ओला कंपनी की कैब चलाते हैं। 3 मार्च की रात में करीब सवा दो बजे दो लोगों ने नगर कोतवाली के दिल्ली गेट से इंदिरापुरम जाने के लिए कैब बुक की थी।वह दोनों को बैाकर चल दिए। हिंडन नदी होते हुए जैसे ही रेलवे पुल पार किया तो दोनों ने उन्हें प्वाइंट पर लेकर दो मोबाइल,पांच हजार रुपए,कैब लूट ली। उन्हें सड़क पर फेंककर फरार हो गए। एसीपी ने बताया कि कोतवाली में केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

कोतवाली पुलिस एवं स्वॉट टीम की संयुक्त टीम को शनिवार की रात सूचना मिली कि कैब लूटने वाला एक बदमाश बाइक लेकर विजयनगर प्रताप विहार से मोहननगर की तरफ जाने वाला है। सूचना पर पुलिस ने हिंडन नदी से पहले घेराबंदी कर दी। इस दौरान एक बाइक सवार को रूकने का इशारा किया तो वह साईं उपवन की तरफ भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर हड़बड़ाहट में उसकी बाइक फिसल गई। खुद को घिरता देख उसने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने गोली चलाई। फायरिंग में पैर में गोली लगने के बाद बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान प्रताप विहार सेक्टर-11 निवासी मोईन उर्फ मोबीन के रूप में हुई। उसके कब्जे से तमंचा,कारतूस,चोरी की बाइक बरामद की गई। पूछताछ में बताया कि प्रताप विहार सेक्टर-11 में रहने वाले उसके साथी आसिफ सैफी के साथ मिलकर कैब लूटी थी।

एसीपी ने बताया कि पुलिस ने आसिफ को भी गिरफ्तार कर लिया।लूटी कैब व 5 हजार रुपए में से 1400 रुपए बरामद कर लिए गए।एसीपी ने बताया कि मोईन ने अपनी पत्नी काजल के मोबाइल नंबर से कैब बुक की थी। इसके अलावा उसने अपने ही खाते से कैब बुक करने के लिए एडवांस पैमेंट की थी।इन्हीं सुराग से आरोपी ट्रेस किए गए। मोईन शातिर बदमाश है।इस पर लूट,चोरी समेत अन्य अपराध के 16 केस विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी के नंबर से कॉल की और घटना करने के बाद उसे बंद कर दिया। मोईन पहले से शादीशुदा है। उसकी एक प्रेमिका भी है। वह उससे भी निकाह करना चाहता था। इसके लिए उसे रुपए की जरूरत थी। पूछताछ में मोईन ने बताया कि रुपए के जरूरत के चलते ही उसने साथी के साथ मिलकर कैब लूटी थी।कैब को बेचकर वह अपनी जरूरत पूरी करता और साथी को भी हिस्सा देता।पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।