पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों ने बनाई मानव श्रृंखला

-पुलिस आयुक्त ने दिलाई यातायात नियमों के पालने करने की शपथ

गाजियाबाद। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सोमवार को पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय के सामने सड़क बंद कर पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने मानव श्रृंखला बनाई। पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने मानव श्रृंखला के दौरान तख्ती पर लिखे संदेश को हाथों में लेकर मानव श्रृंखला बनाई। पुलिस कमिश्नर ने सडक सुरक्षा माह के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त कार्यालय में एडीसीपी प्रोटोकॉल सुभाष चंद्र गंगवार, एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा, एडीसीपी मनीष कुमार एवं पुलिस कर्मियों को यातायात नियमों के पालने करने की शपथ दिलाई। मानव श्रृंखला बनाकर यातायात नियमों के संबंध में जागरुकता अभियान चलाकर आमजन को जागरुक किया गया। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नगर निपुण अग्रवाल एवं एसीपी कोतवाली अंशु जैन ने सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रूट मार्च किया।

स्कूल-कॉलेजों में पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। वहीं,मानव श्रृंखला बनाकर  यातायात नियमों के पालन कराने के लिए जागरुकता अभियान चलाकर आमजनों को जागरुक किया गया। इसके अलावा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा विभिन्न स्कूल, कॉलेजों में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। मानव श्रृंखला बनाकर यातायात नियमों के पालन कराने के लिए जागरुकता अभियान चलाकर आमजन को जागरुक किया गया।

इसके अलावा एडीसीपी टै्रफिक रामानंद कुशवाहा के नेतृत्व में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे व ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर ट्रक, ऑटो चालकों व ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों के साथ एक्सप्रेस-वे पर मानव श्रृंखला बनाकर पैदल चलने वाले मुसाफिरों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे एवं ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर प्रतिबंधित वाहनों के विरूद्ध जारी अभियान के तहत सोमवार को कुल 119 वाहनों के चालान भी किए गए।