बिहार में विधान सभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर, सीईओ ने बुलाई समीक्षा बैठक, 25 बिंदुओं पर रिपोर्ट पेश करेंगे सभी जिला निर्वाचन अधिकारी

उदय भूमि ब्यूरो
पटना। बिहार में आसन्न विधान सभा चुनाव की सरगर्मी जोर पकड़ रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा गाइड लाइन जारी कर देने के बाद सरकारी स्तर पर जरूरी तैयारियां चल पड़ी हैं। इसी क्रम में सूबे के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एचआर श्रीनिवास सोमवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारी और सह-जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करेंगे। बिहार में विधान सभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में सियासी सरगर्मी भी तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारियों की तरफ ध्यान दिया है। चुनाव आयोग द्वारा गाइड लाइन जारी कर दिए जाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने भी कमर कस ली है। चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। राज्य चुनाव आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को 25 बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे। प्रत्येक बिंदु पर मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा जानकारी ली जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनावी समीक्षा बैठक लेंगे। स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र के भवन को चिन्हित करने की अद्यतन स्थिति, बाहरी राज्यों से आए श्रमिकों का निर्धारित मानक के अनुसार मतदाता सूची में नाम जोडऩे के संबंध में की गई कार्रवाई की अद्यतन स्थिति, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संविदा आधारित व तदर्थ कर्मियों की स्टैटिक भेजने की अद्यतन स्थिति, सार्वजनिक स्थलों की क्षमता की हालत, मतदाता सूची के सतत अद्यतीकरण में प्राप्त लंबित प्रपत्रों के निष्पादन और ऑफ लाइन मिले आवेदन पत्रों के डिजिटलाइजेशन की स्थिति आदि बिंदुओं की समीक्षा मुख्य निर्वाचन अधिकारी करेंगे। बता दें कि कोरोना काल के बीच बिहार में विधान सभा चुनाव कराए जाने हैं। ऐसे में चुनौतियां कम नहीं हैं। कोरोना से बचाव कर मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने को ठोस रणनीति पर काम चल रहा है।