अवैध संबंध का विरोध, नवविवाहिता के पैर पकड़कर सड़क पर फेंका 6 गिरफ्तार

गाजियाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला बैर में शुक्रवार को एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। अवैध संबंध का विरोध करने पर नवविवाहिता को घर के गेट पर पहुंचते ही पैर पकड़कर बाहर सड़क पर फेंक दिया। वहीं, उसका पति हाथ में बलकटी लेकर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। जिसमें महिला को चोट भी आई है।
बताया जा रहा है कि लोगों ने बचाने का प्रयास किया तो युवक ने बलकटी से लोगों को भी धमकाने का प्रयास किया। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर ट्वीट कर पुलिस को जानकारी दी। ट्वीट का संज्ञान लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का मेडिकल कराते हुए उसके ससुर को हिरासत में ले लिया और बाकी लोगों को तलाश शुरू कर दी गई है। पीडि़ता का कहना है कि शादी के बाद से उसकी ससुराल पक्ष के लोग दहेज कम लाने को लेकर उसके साथ अक्सर झगड़ा करते थे और पिछले काफी समय से पीडि़ता को उसके ससुराल वाले लेने नहीं पहुंचे तो पीडि़ता खुद ही शुक्रवार को अपनी ससुराल पहुंची। जैसे ही अपने घर में प्रवेश किया तो उसकी 3 ननद और उसका देवर घर में मौजूद था।

पीडि़ता का कहना है कि जैसे ही वह अपने कमरे में अंदर गई तो उसकी तीनों ननंद ने उसके साथ जमकर मारपीट की और उसके हाथ पांव पकड़कर घर के बाहर घसीटते हुए ले आए। इसी दौरान उसके देवर ने एक बल कटी लेकर उसे मारने का भी प्रयास किया। पीडि़ता का कहना है कि देवर के अलावा उसकी ननंद के पास भी एक चाकू मौजूद था। उनके चंगुल से छुड़ाने के दौरान वह चाकू भी पीडि़ता को लगा है और जब पड़ोस के लोग मौके पर एकत्रित हो गए तो उसके देवर ने बलकटी लेकर उन्हें भी धमकी दी।

एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को थाना भोजपुर पर सूचना प्राप्त हुई थी कि गीतिका पुत्री पदम सिंह निवासी सीकरी खुर्द मोदीनगर के पति अश्वनी के किसी अन्य महिला से बातचीत करने एवं अतिरिक्त दहेज की मांग करने आदि को लेकर वैचारिक मतभेद चल रहे हैं। गीतिका अपने पिता पदम सिंह के घर सीकरी खुर्द में रह रही थी। शुक्रवार को अपने मायके से अपने पिता व भाई के साथ अपनी ससुराल ग्राम नगला बैर में रहने के लिए आई थी। इसी दौरान ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए बल कटी से उसकी हत्या करने का प्रयास किया।

सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल प्रभाव से पीडि़ता को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाते हुए प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम का गठन किया गया। पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही वांछित नाबालिग, जयवीर पुत्र भजनी निवासी ग्राम यूसुफपुर नगला बैर एवं तीन महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।