रालोद ने राज्यमंत्री से की किसानों को मुआवजा देने की मांग

गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए बारिश की वजह से किसानों की फसलों के बर्बाद होने को लेकर मुआवजा दिलाने की मांग की। रालोद जिलाध्यक्ष अमित त्यागी, महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में रालोद नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए एडीएम सिटी बिपिन कुमार को मुख्यमंत्री को संबोधित अपनी मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा। वहीं, जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरूण से मिलकर किसानों को बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की। राज्यमंत्री असीम अरूण ने आश्वासन दिया कि किसानों की मदद के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

जल्द किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा। रालोद नेताओं का कहना था कि कुदरत के कहर से किसानों की फसल चौपट हो गई है। सरसों और गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। जिन किसानों के परिवारों में आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है, उनके परिवार को 20-20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। प्रदर्शन के दौरान सुशील तेवतिया, ओडी त्यागी, भूपेन्द्र बॉबी, रविन्द्र चौहान, सेंसरपाल सिंह, प्रदीप त्यागी, सत्यवीर, राम भरोसे लाल मौर्या, चौधरी मंजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह टीटू, कृष्णपाल आदि मौजूद रहे।