टेस्ट परचेज में खुली सेल्समैन की पोल, पांच रुपए ने खिलाई जेल की हवा

-शराब माफिया के साथ-साथ अनुज्ञापियों पर भी चला आबकारी विभाग का हंटर
-देशी शराब दुकान पर 65 का पव्वा 70 में बेच रहा था सेल्समैन, 75 हजार का लगा जुर्माना
-शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग रोकने के लिए नई विभाग ने तैयार की रणनीति

गाजियाबाद। जनपद में आबकारी विभाग की सख्त हिदायत के बाद भी कुछ शराब विक्रेता अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते विभाग की किरकिरी हो रही हैं। निर्धारित से ज्यादा मूल्य पर शराब की बिक्री कर नियमों का मखौल उड़ाया जा रहा है। इसी क्रम में देशी शराब के ठेके पर ओवररेटिंग की शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग ने सख्ती दिखाते हुए 75 हजार रुपए का जुर्माना किया है। दोबारा ऐसा होने पर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना करने की चेतावनी संचालक को दी गई।
शराब पर ओवररेटिंग से निपटने के लिए आबकारी विभाग का हंटर चलना अब शुरु हो गया हैं। पूर्व में भी कुछ वाइन शॉप पर जुर्माना ठोंका गया है। गाजियाबाद जिले में अवैध शराब का निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग की टीम दिन-रात सक्रिय है। निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वाले शराब विक्रेताओं को अब आबकारी विभाग ने सबक सिखाने के लिए फील्ड में उतर गई है। शराब की दुकानों में ओवररेटिंग पर रोक लगाने के मकसद से जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विशेष अभियान शुरू कराया है।

दरअसल कुछ वाइन शॉप संचालक नियमों की अनदेखी कर मनमानी करने पर उतारू हैं। ग्राहकों से तय रेट से अधिक रकम वसूलने की शिकायतें मिल रही हैं। इस संबंध में प्राप्त शिकायतों से इतर आबकारी विभाग भी अपने स्तर से जांच एवं कार्रवाई में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरत रहा है। साथ ही शराब की दुकानों पर चल रही ओवररेटिंग रोकने के लिए नई रणनीति तैयार की है। वैसे विभाग ओवररेटिंग की शिकायत पर कार्रवाई करता है। मगर इस बीच वह बीच-बीच में खुद भी अपने मुखबिर को भेजकर टेस्ट परचेज कराया जा रहा है। जिससे यह पता चल सकें कि किस दुकान पर शराब पर निर्धारित मूल्यों से अधिक रुपए की वसूली हो रही है। आबकारी विभाग की टेस्ट परचेज में शराब विक्रेता की पोल खुल गई। शराब विक्रेता शराब पर अंकित मूल्यों से मात्र पांच रुपए अधिक ले रहा था। मगर उसे यह नही पता था कि उसके द्वारा लिए यह पांच रुपए के चक्कर में अनुज्ञापी को कितने का जुर्माना लगने वाला है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार रात को आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम द्वारा लोनी क्षेत्र की देसी शराब, विदेशी मदिरा व बीयर की विभिन्न दुकानों पर गुप्त रूप से टेस्ट परचेज करवाया गया। जहां टेस्ट परचेज के दौरान उत्तरांचल विहार स्थित देशी शराब दुकान पर उपस्थित विक्रेता राजेन्द्र द्वारा मिस इंडिया ब्रांड के एक पौव्वे पर अंकित मूल्यों से 5 रुपए अतिरिक्त ले रहा था। जो कि 65 का पव्वा 70 रुपए में बेचता हुआ पाया गया। विक्रेता राजेन्द्र पुत्र निम बहादुर निवासी उतरांचल बिहार सोसाइटी के खिलाफ थाना लोनी बॉर्डर में भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया।

जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि सभी शराब विक्रेता यह भली-भांति जान लें कि ओवररेटिंग की शिकायत की गोपनीय जांच की जा रही है। जनपद के सभी अनुज्ञापियों के साथ वार्ता कर पूर्व में साफ निर्देश दिए गए थे कि वाइन शॉप पर निर्धारित मानकों के अनुरूप शराब की बिक्री की जाए। निमयों के विरूद्ध जाकर शराब की बिक्री को बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा। किसी भी वाइन शॉप पर ओवरेटिंग के संबंध में तीसरी बार शिकायत मिलने पर सीधे लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।