दुनिया के सबसे दौलतमंद कारोबारी को झटका

एलन मस्क की बादशाहत और संपत्ति में गिरावट

नई दिल्ली। अमेरिका के नामचीन कारोबारी एलन मस्क की बादशाहत को जोर का झटका लगा है। वह अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रहे। टेस्ला कंपनी के शेयरों में एकाएक गिरावट आने से एलन मस्क की संपत्ति पर प्रतिकूल असर पड़ा है। मस्क की संपत्ति में 15.2 बिलियन डॉलर की कमी आ गई है। बिटकॉइन पर दांव लगाना उन्हें भारी पड़ गया है। अमेरिकी कार निर्माता कंपनी टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क आज दुनियाभर में अपनी दौलत और शौहरत के लिए जाने जाते हैं। दुनिया के सबसे अमीर शख्स का तमगा भी वह हासिल कर चुके हैं। इस बीच टेस्ला कंपनी के शेयरों में अचानक 8.6 प्रतिशत की जबरदस्त गिरावट आने से एलन मस्क को झटका लगा है। अमेरिकी कारोबारी की संपत्ति में 15.2 बिलियन डॉलर की कमी आ गई है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि मस्क ने बिटकॉइन में निवेश किया है। अब बिटकॉइन भी शिखर से फिसल चुकी है। ऐसे में एलन मस्क को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। यह गिरावट मस्क के उस कमेंट के बाद आई है, जब उन्होंने यह कहा था कि बिटकॉइन और ईथर की कीमतें ज्यादा हैं। नतीजन सोमवार को टेस्ला के शेयरों में भी कमी आ गई। एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर बताया था कि टेस्ला ने बिटकॉइन में 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। मस्क ने ट्वीट कर यह भी बताया था कि कंपनी का मॉडल वाई स्टैंडर्ड एसयूवी अब भी ऑफलाइन मिलेगा। उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल न्यूज वेबसाइट इलेक्ट्रिक की रिपोर्ट पर जवाब दिया कि यह कार उनकी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हटाई जा चुकी है। मस्क 183.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 500 सबसे अमीर व्यक्तियों की ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स पर दूसरे स्थान पर हैं। अमेजॉन डॉट कॉम इंक के संस्थापक जेफ बेजोस पुन: पहले स्थान पर आ गए हैं। एलन मस्क को लगे इस झटके की चर्चा कारोबार जगत में खूब हो रही है।