साहब रोज शराब पीकर पति मारता था… इसलिए दुप्पटे से गला दबाकर कर दी हत्या

गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव जलालाबाद में शराब पीकर पत्नी से मारपीट व गाली-गलौच किए जाने से गुस्साई पत्नी ने पति की दुप्पटे से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी ने पहले चारपाई से पति के हाथ-पैर बांधे।फिर पेट पर बैठकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पति रोजाना शराब पीकर उनसे मारपीट करता था। आरोपित की हरकत से पत्नी परेशान थी।शनिवार को पति ने जब शराब पीकर मारपीट की तो पत्नी से सहन नहीं हुआ। उन्होंने चारपाई से पति के हाथ-पैर बांधे और चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। मामले में मृतक के भाई सुनील कुमार की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गांव जलालाबाद के रहने वाले बाबी कुमार पुत्र राजू सिंह (35) कामगार थे। वे इन दिनों गन्ने के कोल्हू पर काम करते थे। उनकी शादी बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद की मोनिका से हुई थी। उनके तीन बच्चे दिव्यांशी, दीपांशु और लकी उर्फ लड्डू हैं। घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी तो मोनिका भी चारपाई बुनाई का काम करती थी। दोनों मिलकर घर खर्च चलाते थे।

आरोप है कि बॉबी शराब पीने का आदी था। वह रोज शराब पीकर उनके साथ मारपीट करता था। शनिवार दोपहर दो बजे बाबी शराब के नशे में घर आया और मोनिका से मारपीट करने लगा। गाली-गलौज करते हुए उन्हें खूब पीटा। इस बार मोनिका से सहन नहीं हुआ। दोपहर में जब पति सो गया तो पहले पति के हाथ-पैर बांधे। इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह चुपचाप पड़ोस में ही चारपाई बुनने के लिए चली गई। शाम के समय जब बाबी के साथी घर पहुंचे तो उन्हें मौत का पता चला। थोड़ी देर में मोनिका घर पहुंची और पति की मौत पर झूठे आंसू बहाने लगी। हार्टअटैक से मौत होने की बात गांव में फैला दी। रात को जब सुनील घर पहुंचा तो उसकी नजर बाबी के गले पर गई। गले पर चोट के निशान थे। उन्होंने हत्या का शक जाहिर करते हुए पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। शक के आधार पर जब पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो पत्नी ने सब उगल दिया।

बाबी के परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी। उनके घर में एक ही चारपाई थी। परिवार के लोग जमीन पर सोते थे। किसी तरह तीनों बच्चों का पालन किया जाता था। अब पिता की हत्या के बाद मां जेल चली गई। तीनों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया। उनका पालन करने के लिए कोई नहीं बचा। रविवार को तीनों बच्चे सुबह से ही अपने माता-पिता को पुकार रहे थे। पड़ोस के लोगों से बार-बार अपने माता-पिता के बारे में पूछते हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। एसीपी मसूरी निमिष पाटिल ने बताया की मृतक के भाई सुनील ने लिखित शिकायत देते हुए उसकी पत्नी मोनिका पर शक जताया था। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ करने पर मोनिका ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि पति शराब पीकर मारपीट करता था। शनिवार की सुबह इसी बात पर झगड़ा हुआ था, गुस्से में आकर उसका दुप्पटे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी मोनिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।