होटल, ढाबों, रेस्टोरेंटों पर सख्ती, आबकारी विभाग ने होटल रेस्टोरेंट्स में मारे छापे

-बिना लाइसेंस शराब पार्टी हुई तो होगी जेल भेजने की कार्रवाई
-अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की टीम ने की चेकिंग

गाजियाबाद। जिले में अवैध शराब के निर्माण, तस्करी एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम लगातार छापेमारी एवं चेकिंग की कार्रवाई कर रही हैं। इसी के साथ बिना लाइसेंस के बार में शराब परोसने वालों पर भी सख्ती बरतनी शुरु कर दी है। हाल ही में कुछ दिन पूर्व आबकारी विभाग द्वारा रेस्टोरेंट पर की गई कार्रवाई से जिले में संचलित बार, रेस्टोरेंट, ढाबों में हड़कंप मचा हुआ है। जिसकी वजह यह है कि आबकारी विभाग द्वारा जिस पर यह कार्रवाई की गई वह सत्ताधारी पार्टी का भाजपा नेता था। जब नियमों का पालन न करने वाले भाजपा नेता पर आबकारी विभाग कार्रवाई कर सकता है तो अन्य लोगों पर भी कार्रवाई तय है। जिसे लेकर अब चोरी छिपे अवैध रुप शराब परोसने वाले बार एवं रेस्टोरेंट एवं ढाबा मालिकों ने आबकारी विभाग से लाइसेंस लेनी की प्रक्रिया शुरु कर दी है।

आबकारी विभाग की टीम द्वारा अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान बीयर की दुकानों के साथ-साथ बार, रेस्टोरेंट एवं ढाबों पर पर भी विभागीय निरीक्षण शुरु कर दिया है। अचानक हुए निरीक्षण से दुकान एवं बार, रेस्टोरेंट संचालक हलकान व परेशान दिखे। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आबकारी निरीक्षकों को लगातार शराब तस्करों पर कार्रवाई करने और बार, रेस्टोरेंट, शराब की दुकानों का प्रतिदिन निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। जहां जो कमियां मिल रही है उसे तत्काल दुरुस्त कराने का निर्देश दिए है। चेताया कि कहीं भी किसी तरह की लापरवाही व मनमानी मिला तो कार्रवाई होना तय है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के साथ-साथ बार, रेस्टोरेंट, ढाबों एवं शराब की दुकानों पर प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है।

मगंलवार को आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहार वर्मा, आशीष पाण्डेय, अभय दीप सिंह, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हयांकी, राकेश त्रिपाठी, अनुज वर्मा की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, इवेंट बार, होटल बार, रेस्टोरेंट बार की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान संचालकों को उनके परिसर में गैर प्रांत की शराब पाये जाने एंव बिना लाइसेंस लिए शराब पिलाये जाने की स्थिति में सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। साथ ही जनपद की देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर की फुटकर दुकानों एंव मॉडल शॉप पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज भी कराया गया। जांच में लगभग सभी दुकान स्टॉक और रजिस्टर के हिसाब से सही मिली। निरीक्षकों के द्वारा बार कोड से शराब की बोतल की गुणवत्ता चेक की गई। निरीक्षण के समय कोई अनियमितता नहीं पायी गयी।

निरीक्षण के दौरान शराब दुकानों के संचालकों को नियमानुसार बिक्री करने के निर्देश दिए। गौरतलब हो कि जनपद में अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करों के संबधित ठिकानों पर दबिश एवं हाईवे पर संचलित ढाबों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा बाहरी राज्यों से शराब लाने वालों पर नजर बनाए हुए है। आबकारी विभाग समय-समय पर रूटीन चेकिंग के क्रम में इस बात की तस्दीक करता है कि सभी शराब की दुकान के लाइसेंस धारक विभाग की ओर से निर्धारित मानकों के अनुरूप ही संचालित करें।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि जनपद को शराब तस्करों के कब्जे से मुक्त रखने की मुहिम निरंतर चलाई जा रही है। इसमें कामयाबी भी मिल रही है। सभी आबकारी निरीक्षक गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। आबकारी निरीक्षकों को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते हैं ताकि शराब तस्करों की बदली रणनीति को नाकाम किया जा सके। इसके अलावा जनपद के होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, इवेंट बार, होटल बार, रेस्टोरेंट बारों पर लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए गये है। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।