सीबीएसई परीक्षा परिणाम में गौतम पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मारी बाजी

-12वीं में संभवी कुमारी और 10वीं में तहमिना बनी स्कूल टॉपर

गाजियाबाद। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं के परिणाम घोषित कर दिया। सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षा में कुल 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। बीते वर्ष के परिणाम से इस वर्ष का परिणाम 5.38 प्रतिशत घटा है। बीते वर्ष 92.71 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। हालांकि, परिणाम अगर पूर्व कोविड अवधि में 2019 के उत्तीर्ण प्रतिशत 83.40 प्रतिशत से बेहतर है। यह दूसरी बार है जब 10वीं और 12वीं का परिणाम एक साथ जारी हुआ है। गौतम पब्लिक सीनियर सेंकेडरी स्कूल पी ब्लॉक प्रताप विहार का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। 12वीं की परीक्षा में संभवी कुमारी 90 प्रतिशत, नरेंद्र सिंह 87.4 प्रतिशत, प्राची गौतम 86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 10वीं के परीक्षा परिणाम में ताहमिना 88 प्रतिशत, गरिमा शर्मा 85 प्रतिशत, आर्यन चौहान 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम गौतम ने स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत परिणाम आने वाले बच्चों के साथ-साथ स्कूलों को शिक्षकों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा यह आपकी मेहनत और लग्र का परिणाम रहा है कि स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। वहीं छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन करने पर बधाई देते हुए कहा कि मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। मेहनत का कोई विकल्प नहीं और न ही सफलता का कोई शार्टकट तरीका है। मेहनत करें और आगे बढ़े।