नेपाल के पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली से अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के महामंत्री तरुण मिश्र की मुलाकात

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए दिया न्यौता

उदय भूमि संवाददाता
काठमांडू। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने शुक्रवार की रात नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की। इस दौरान ब्राह्मण समाज के कल्याण से जुड़े विभिन्न जरूरी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। तरुण मिश्र ने उन्हें संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अगले माह में प्रस्तावित बैठक एवं दधिमथी गौ सेवा नेपाल द्वारा आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा में आने का भी न्यौता दिया। इसके अलावा बाह्मण समाज के हित में जारी कार्यक्रमों से उन्हें अवगत कराया गया। नेपाल के पूर्व पीएम ओली को उन्होंने अपने नेपाल दौरे के मकसद की भी जानकारी दी।

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र इन दिनों चार दिवसीय दौरे पर काठमांडू पहुंचे हैं। उनके दौरे का शुक्रवार को तीसरा दिन था। तीसरे दिन उन्होंने नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ मुलाकात की। इस दौरान विभिन्न जरूरी विषयों पर चर्चा की गई। नेपाल-भारत संबंधों के अलावा दोनों देश में ब्राह्मण समाज की स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया। केपी शर्मा ओली ने कहा कि ब्राह्मण समाज के कल्याण के लिए वह हरसंभव सहयोग करने को तैयार हैं। पूर्व पीएम ओली ने अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के कार्यों की सराहना भी की।

तरुण मिश्र ने उन्हें बताया कि संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आगामी 15 व 16 अगस्त को आयोजित की जाएगी। बैठक में कई प्रस्तावों को चर्चा के उपरांत मंजूरी दी जानी है। पूर्व पीएम को इस बैठक में आने के लिए आमंत्रित किया गया। नेपाल के पूर्व पीएम केपी शर्मा से मुलाकात से पहले तरुण मिश्र ने काठमांडू में नेपाल के सांसद एवं पूर्व मंत्री अनिल कुमार झा से भी भेंट की। अनिल कुमार झा के साथ भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बता दें कि काठमांडू दौरे पर पहुंचे तरुण मिश्र नेपाल मारवाड़ी ब्राह्मण सेवा संघ के प्रतिनिधियों के अलावा नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव के साथ भी मुलाकात कर चुके हैं।