फिल्म सिटी के लिए टेंडर की तिथि बढ़ी, जल्द लांच होगी ग्रुप हाउसिंग स्कीम

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट फिल्म सिटी के लिए टेंडर की तिथि बढ़ा दी गई है। फिल्म सिटी परियोजना के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनी की तलाश की जा रही है। जिससे की जेवर में बनने वाली फिल्म सिटी हॉलीवुड की टक्कर का हो। इस परियोजना में शामिल होने के लिए कंपनियां अब 31 मार्च तक टेंडर डाल सकती है। आवासीय भूखंड स्कीम की सफलता के बाद अब यमुना प्राधिकरण ग्रुप हाउसिंग स्कीम पर जोर दे रहा है। होली के बाद प्राधिकरण ग्रुप हाउसिंग स्कीम लांच करेगा।

फिल्म सिटी परियोजना को पीपीपी मॉडल पर बनाया जाएगा और इस परियोजना पर लगभग 10 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी विकसित की जाएगी। इसमें 220 एकड़ व्यावसायिक भू उपयोग की जमीन और बाकी जमीन औद्योगिक उपयोग की है। इसमें अधिकतर जमीन यमुना प्राधिकरण के पास मौजूद है। यमुना प्राधिकरण ने इसके लिए ग्लोबल टेंडर निकाले थे।

इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी थी। अब टेंडर डालने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई है। यमुना प्राधिकरण 10 मार्च को ग्रुप हाउसिंग स्कीम लांच करेगा। ग्रुप हाउसिंग स्कीम में दो भूखंड शामिल हैं। ये भूखंड सेक्टर-22 ए में हैं। करीब सात साल बाद यमुना प्राधिकरण ग्रुप हाउसिंग की योजना ला रहा है। ग्रुप हाउसिंग स्कीम के लिए 22 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकेंगे। यमुना प्राधिकरण ने सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि योजना लाने की तैयारी पूरी हो गई है। होली बाद स्कीम लाई जाएगी।