वार्ड-72 प्रत्याशी कुसुम गोयल को जिताने का क्षेत्र की जनता ने लिया संकल्प

क्षेत्र के विकास के लिए मनोज गोयल जरुरी

गाजियाबाद। वार्ड-72 कौशांबी के जयपुरिया एनक्लेव में वहां की वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम गोयल पत्नी मनोज गोयल निवर्तमान निगम पार्षद का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान अध्यक्ष टीएस डबराल, जनरल सेक्रेटरी शोभा रानी, बरनवाल राज लानी, एसआर सिंह, एसपी वर्मा, बीएल गुप्ता, रेनू मल्होत्रा, नवीन उप्पल, नंदा टावर से नागेंद्र, विजयवर्गीय, हिमगिरी, मुकुल गुप्ता, समाजसेवी सुभाष शर्मा, अवधेश कटिहार सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। जहां सभी ने एक सुर में कहा आपने विकास कार्य किया, कोरोना काल में आपके द्वारा किए गए कार्य कोई भूल नहीं पाएगा और तो और आपको कोई भी व्यक्ति फोन करें आप उसको फोन उठाते हो और समस्या का समाधान करने की कोशिश करते हो।

इसलिए हमारा पूरा समर्थन आपको है और आने वाली 11 तारीख को त्रिशूल चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर कुसुम गोयल के विजय बनाएंगे। अध्यक्ष टीएस डबराल ने कहा निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र का विकास करने के साथ-साथ मानवता के लिए भी जो कार्य किया है। उसे भुलाया नहीं जा सकता है। आज क्षेत्र का जो विकास हुआ है, उससे क्षेत्र की जनता बेहद खुश है। उन्होंने कोरोना काल के दौरान क्षेत्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया। कोविड की दुसरी लहर में जहां लोग अपनी जान बचाने के लिए खुद को कमरे की चार दिवारी में कैद किए हुए थे। लेकिन उस दौरान मनोज गोयल ने घर से बाहर निकल कर अभिभावक के रुप में लोगों की सेवा की। जिसके लिए क्षेत्र में फिर से मनोज गोयल की जरुरत है।

जनरल सेक्रेटरी शोभा रानी ने कहा क्षेत्र के विकास के लिए मनोज गोयल बहुत जरुरी है। इस बार वार्ड में महिला सीट आरक्षित होने के बाद उन्होंने अपने रुप में अपनी पत्नी कुसुम गोयल को चुनाव में खड़ा किया है। क्षेत्र को पढ़ी लिखी पार्षद की जरुरत है। न कि किसी ऐसे पार्षद की जिसे अपना नाम तक लिखना न आता हो और उसे पार्षद के कार्यों की जानकारी न हो। मनोज गोयल क्षेत्र के लिए किसी अभिभावक से कम नहीं है। क्षेत्र की समस्या के निस्तारण के लिए वह 24 घंटे उपलब्ध रहते है। वार्ड-72 में चुनाव लड़ रहे अन्य दलो के प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। जिस तरह से मनोज गोयल को क्षेत्र के लोगों का आपार समर्थन मिल रहा है।

उससे अन्य प्रत्याशियों की नींद उड़ी हुई है। गौरतलब हो कि निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल ने अपने पांच साल के कार्यकाल में क्षेत्र में सड़क निर्माण, पार्क का सौंदर्यकरण, सीवर की समस्या, जलभराव की समस्या, स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था जैसी कई क्षत्र में समस्याएं थी। जिसे उन्होंने प्राथमिकता के तौर पर उसका निस्तारण कराया। साथ ही कोरोनाकाल में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए कहीं भटकना न पड़े, इसके लिए क्षेत्र में हीं वैक्सीनेशन की व्यवस्था उपलब्ध कराई।