महिला शराब तस्करों की अजब दास्तां, एक शौक में तो दुसरी मजबूरी में करती थी तस्करी

-हरियाणा की अवैध शराब समेत दो महिला तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। मजबूरी हो या फिर इसे शौक, मगर दोनों ही अपराध है। कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की चाह रखने वालों की जगह जेल ही होंती है। आबकारी विभाग की टीम ने दो ऐसे ही महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो कि हरियाणा से सस्ती दामों शराब खरीदकर गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर क्षेत्र में स्थित लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद दो गुने दामों में बेचने का काम करती थी। पकड़ी गई महिलाओं की मजबूरी कहा जाएं कि शौक, जो जान जोखिम में डालकर अवैध रुप से शराब तस्करी का कारोबार कर रही थी।

जांच में पता चला कि एक महिला तो शौक में शराब तस्करी का कारोबार कर रही थी। जिसकी चाह कम समय में ज्यादा पैसा कमाना और दुसरी महिला मजबूरी में शराब तस्करी का कार्य करती थी। जिसके परिवार में कोई कमाने वाला नही था। हालांकि पूर्व में एक महिला शराब तस्करी में जेल भी जा चुकी है। मजबूरी हो या शौक दोनों ही मामलों में तय है कि पकड़े जाने पर सीधा सलाखों के पीछे जाएंगे। अवैध कार्यों से बचने के लिए आबकारी विभाग चेतावनी देने के साथ-साथ जागरुक भी करता है। मगर आबकारी विभाग की चेतावनी के बाद भी तस्करों में कोई खौफ नजर नही आ रहा है, जिन्हें सबक सिखाने के लिए आबकारी विभाग भी कार्रवाई में कोई कोताही नही बरत रहा है। अवैध शराब तस्करी को लेकर आबकारी विभाग द्वारा लगातार चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई भी की जा रही हैं।

प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम द्वारा पूजा कॉलोनी थाना टोर्निका सिटी, खुशी वाटिका, राहुल गार्डन थाना लोनी बॉर्डर आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान महिला तस्कर सरस्वती पत्नी स्व: प्रेमपाल निवासी खुशी वाटिका लोनी बॉर्डर को 292 पौवे मोट्टा मसालेदार देसी शराब हरियाणा मार्का समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं प्रिया पत्नी मोनू निवासी खुशी वाटिका थाना लोनी बॉर्डर को 374 पौवे मोट्टा मसालेदार देसी शराब हरियाणा मार्का समेत गिरफ्तार किया गया।

पकड़ी गई महिलाएं बहुत ही शातिर किस्म की है। जो कि हरियाणा से शराब तस्करी क्षेत्र में संचलित लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद दोगुने दामों शराब तस्करी का कारोबार करती थी। महिला तस्कर सरस्वती पूर्व में भी जेल शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुकी है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 50 हजार रुपए है। पुलिस से बचने के लिए महिला तस्करी घर से ही शराब तस्करी का कारोबार करती थी। दोनों को गिरफ्तार कर लोनी बोर्डर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेजा गया।