आईटीएस मोहन नगर में तीन दिवसीय बिज-फिस्टा एंड टेक्नोवेशन-2023 का आयोजन

-देश तकनीक और प्रबंधन के क्षेत्र में बढ़ रहा आगे, संभालने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर: डॉ आरपी चढ्ढा

गाजियाबाद। मोहन नगर स्थित आईटीएस यूजी कैम्पस द्वारा 27 मार्च से 29 मार्च तक तीन दिवसीय वार्षिक मैनेजमेंट एण्ड टेक्निकल फेस्ट (बिज-फिस्टा एण्ड टेक्नोवेशन-2023) का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन प्रथम दिन मेजर जनरल राजन कोचर- वाईस चेयरमैन नेशनल काउंसिल ऑफ न्यूज एण्ड ब्रॉडकास्टिंग, योटा इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन के कार्यकारी वाइस प्रेसीडेंट एवं साइबर सिक्योरिटी के प्रमुख राजेश गर्ग, आईटीएस मोहन नगर के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार पाण्डेय तथा बिज-फिस्टा एण्ड टेक्नोवेशन  के संयोजक डॉ संदीप गर्ग, प्रो नुपुर सिद्ध, प्रो नीरज जैन एवं प्रो मोनिका कंसल ने संयुक्त रुप से माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान चेयरमैन डॉ आरपी चढढा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चढढा ने कहा कि देश तकनीक और प्रबंधन के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है इसे संभालने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर ही है। इसलिए उन्होंने युवाओं को शोध और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने का आह्नवान किया।

उन्होंने स्नातक परिसर की प्रशंसा करने हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उनमें उत्साह का संचार करते है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल राजन कोचर (वाईस चेयरमैन नेशनल काउंसिल ऑफ न्यूज एण्ड बोर्डकास्टिंग) ने छात्रों का प्रोत्साहित करते हुए तकनीकी तथा प्रबंधन से संबंधित बारीकियों पर प्रकाश डालते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। राजेश गर्ग (एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट एंड चीफ डिजिटल ऑफिसर इन योटा इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन) ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास पर केन्द्रित यह मैनेजमेंट एण्ड टेक्निकल फेस्ट उत्सव की तरह होता है जिसमें छात्रों की भागीदारी बहुत ही उत्साहवर्धक होती है।

प्राचार्य डॉ सुनील कुमार पाण्डेय ने कहा कि तीन दिवसीय वार्षिक मैनेजमेंट एण्ड टेक्निकल फेस्ट का उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा को एक मंच प्रदान करना है। जिसमे वो अपनी वैज्ञानिक तकनीकी कौशल और प्रबंधन प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है, तथा इसके आयोजन में छात्रों की अहम् भूमिका होती है। यह फेस्ट छात्रों द्वारा ही डिज़ाइन और आयोजित किया जाता है। जिसमें अध्यापकों द्वारा उन्हें मार्गदर्शन प्राप्त होता है। आईटीएस की उप-प्राचार्य प्रो नैंसी शर्मा ने छात्र-छात्राओं को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए बधाई दी और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मैनेजमेंट एण्ड टेक्निकल फेस्ट के संयोजक डॉ संदीप गर्ग, प्रो नुपुर सिद्ध, प्रो नीरज जैन एवं प्रो मोनिका कंसल के अनुसार इस वर्ष बिज-फिस्टा एण्ड टेक्नोवेशन-2023 में तकनीकी एवं प्रबंधन के 30 से अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छात्रों द्वारा क्विज, वेस्ट टू बेस्ट, ट्रेजर हंट, बैग बोरो स्टील, बिज़-मैप, बुल एण्ड बियर, ब्.चैलेंज, क्रॉस-वर्ड-पजल, लोगो डिज़ाइन, पोस्टर प्रजन्टेशन, और ओवर  नाइट प्रोग्रामिंग आदि सम्मिलित है। मैनेजमेंट एण्ड टेक्निकल फेस्ट में प्रथम दो दिन की विभिन्न प्रतियोगितओं में लगभग 2000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मैनेजमेंट एण्ड टेक्निकल फेस्ट में तीसरे दिन बुधवार को समापन समारोह के साथ विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया जाएगा।