दुसरी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए पति ने पहली पत्नी और बेटे के साथ मिलकर की निर्मम हत्या

गाजियाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार रात हुई शायरा (30) हत्याकांड का पुलिस ने घटना के 12 घंटे बाद हत्या का खुलासा करते हुए पति, भाई एवं महिला को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी ने पहले तलाकशुदा महिला से दुसरी शादी की फिर उसी की हत्या भी कर दी।
घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी (ट्रांस हिडन) डॉ दीक्षा शर्मा ने एसीपी भाष्कर वर्मा की मौजूदगी में हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार रात को टीला मोड़ थाना क्षेत्र महावीर गार्डन पसौडा में धारदार हथियार से वार कर महिला शायरा पर हमला करने की सूचना प्राप्त हुई थी। घायल अवस्था में महिला को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की जब जांच की गई तो पता चला कि महिला एवं उसके पति का घर के खर्चे को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था। जब आरोपी पति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने हत्या का जुर्म कबूल किया।

मुस्तकीम पुत्र इन्ना ने पहली पत्नी शायरा होने के बाद भी पांच साल पूर्व तलाकशुदा शायरा से शादी की थी। जहां दोनों में खर्चे को लेकर विवाद होने लगा। दुसरी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए पहले आरोपी अपनी पहली पत्नी के बेटे एवं अपने भाई के साथ मिलकर दुसरी पत्नी को भगाने के इरादे से परेशान करता था और दहेज की मांग करता था। जिससे वह तंग आकर घर छोड़कर चली जाए। मगर जब इन सबसे कोई हल नही निकला तो अपने बेटे दिलशेर, भाई युसुफ एवं पहली पत्नी के साथ मिलकर मंगलवार रात करीब 11 बजे दुसरी पत्नी को जान मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका से मिलने पहुंच जुनेद पुत्र साबिर निवासी करदमपुरी दिल्ली पर भी आरोपियों ने छुरी से घायल कर दिया। आरोपी पति, उसके भाई एवं पहली पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं। फरार आरोपी का बेट दिलशेर फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही हैं।

एसीपी साहिबाबाद भाष्कर वर्मा ने बताया कि आरोपी मुस्तकीम की पहली शादी से 6 बच्चे हैं। पांच साल पूर्व उसने तलाकशुदा महिला शायरा से शादी की थी। उसके भी पूर्व पति से तीन बच्चे थे और उसके कुछ समय बाद एक बच्चा फिर हुआ। परिवार का जैसे-जैसे खर्च बढऩे लगा तो घर में विवाद बढऩा शुरु हो गया था। दुसरी पत्नी अपने चार बच्चों के साथ महावीर गार्डन पंसौडा में दुसरे मकान में रहती थी। पहली पत्नी को डर था कहीं वह दुसरे मकान पर कब्जा न कर लेें। जिसे लेकर मुस्तकीम एवं पहली पत्नी से रोज लड़ाई होती थी। आरोपी ने अपनी पत्नी एवं बेटे के साथ पहले योजना बनाई कि अगर इसे परेशान किया जाएगा तो वह खुद घर छोड़कर चली जाएगी और फिर इसे प्रोपट्री में हिस्सा भी नही देना पड़ेगा। मगर जब परेशान और दहेज की मांग करने के बाद भी वह नही गई तो उसे रास्ते हटाने के लिए योजना बनाकर मंगलवार रात हत्या कर दी।