ट्रोलिंग : 10वीं में फेल हुई महिला विधायक

विज्ञान विषय में सिर्फ एक नंबर से पिछड़ीं

भोपाल। बसपा विधायक रामबाई गोविंद सिंह फिर सुर्खियों में हैं। राज्य ओपन बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में विज्ञान विषय में फेल होने पर विधायक रामबाई को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है। विज्ञान की परीक्षा में सिर्फ एक नंबर कम आने के कारण वह उत्तीर्ण नहीं हो पाई हैं। ग्रेस न मिलने पर उन्हें दोबारा परीक्षा देनी पड़ सकती है। इस बीच आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा विधायक के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने ट्वीट कर विधायक को प्रोत्साहित किया है। मध्य प्रदेश के जनपद दमोह के पथरिया विधान सभा क्षेत्र से रामबाई गोविंद सिंह बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की विधायक हैं। विधायक रामबाई ने दिसंबर में ओपन बोर्ड से 10वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें वह फेल हो गई हैं। रामबाई विज्ञान विषय में सिर्फ एक नंबर से पिछड़ गई हैं। उनका कहना है कि उन्हें एक विषय में उत्तीर्ण होने के लिए जरूरी नंबर से एक नंबर कम मिला है। सरकार द्वारा 5 नंबर का ग्रेस देने का प्रावधान है। यदि ऐसा नहीं होता है तो वह दोबारा परीक्षा देंगी। विज्ञान को छोड़कर बाकी सभी विषयों में वह पास हो गई हैं। उन्हें अब विज्ञान विषय में सप्लीमेंटरी परीक्षा देनी पड़ सकती है। सोशल मीडिया पर महिला विधायक रामबाई को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर बसपा प्रमुख एवं उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावाती पर भी तंज कसा जा रहा है। हालांकि महिला विधायक रामबाई के समर्थन में आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आगे की परीक्षा में उनके सफल होने की कामना की है। आईपीएस अफसर ने अपने ट्विटर पर लिखा कि आप तब तक नहीं हारते जब तक आप लड़ना नहीं छोड़ते। विधायक रामबाई जी उन सभी के लिए एक मिसाल हैं जो जिंदगी में हार मान लेते हैं। उधर, मध्य प्रदेश में यह मामला सियासी गलियारों में खूब चर्चाओं में है।