होटल पर खाना खाने आए लोगों को दो गुने दामों में बेचता था शराब

-आबकारी विभाग ने किया अवैध शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

गौतमबुद्धनगर । अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए गौतमबुद्धनगर आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिले में अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की टीम ने छोटे तस्करों के साथ बाहरी शराब तस्करों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज कर दी है।
आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माणा एवं बिक्री एवं परिवहन के खिलाफ जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह की टीम ने कोट गांव दादरी में दबिश के दौरान राज होटल से एक तस्कर भूरा कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी पंडरावल बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से टीम ने 50 पौवे कैटरीना देशी शराब बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में थाना दादरी में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया पकड़ा गया तस्कर शातिर किस्म का है, जो कि दादरी में स्थित राज होटल पर रात में खाना खाने आने वाले लोगों को अवैध रुप से दो गुने महंगे दामों में शराब बेचने का कारोबार करता था। अवैध शराब को लेकर क्षेत्र में लगातार चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई की जा रही है।