उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा तभी उत्तर प्रदेश करेगा तरक्की: असीम अरुण

-भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर अधिकारियों के खिलाफ भी होगी कड़ी कार्रवाई
-जिले के प्रभारी मंत्री ने कीउद्यमियों के साथ बैठक, व्यापारियों का न हो उत्पीडऩ

गाजियाबाद। प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी असीम अरूण ने कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उद्यमियों एवं व्यापारियों को किसी भी रूप में उत्पीडऩ न किया जाए। मंगलवार को जिले में पहुंचे राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरूण ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अधिकारियों एवं उद्यमियों के साथ बैठक की। इससे पूर्व राज्यमंत्री का जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्टे्रट में पहुंचने पर बुके भेंटकर उनका स्वागत किया। वहीं, राज्यमंत्री को पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर किया। राज्यमंत्री को औद्योगिक संगठनों पदाधिकारियों ने व्यापार करने में आ रही व्यवहारिक दिक्कतों से अवगत कराया। वहीं, व्यापारियों की सुरक्षा का मुद्दा रखा। जिले के प्रभारी मंत्री ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि प्रदेश की वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयासरत हैं। व्यापार को सुगम बनाने के लिए जहां सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, वहीं उद्योग व उद्यमियों की सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जनपद में उद्योगों एवं उद्यमियों की सुरक्षा में कोई चूक न हो। उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा तो प्रदेश तरक्की करेगा। उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में कोई कसर न छोड़ी जाए। उन्होंने उद्यमियों को यह भी भरोसा दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में अपराधमुक्त वातावरण जो बना है उसमें वे निडर होकर अपना व्यापार करें।

उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भ्रष्टाचार से संबंधित कोई भी शिकायत उन्हें मिलती है तो वे कार्रवाई करने में देर नहीं लगाएंगे। उद्यमियों से एक-एक कर सुझाव भी मांगे। जनपद में औद्योगिक व व्यापारिक माहौल बनाने में काफी हद तक बैठक सफल रही। राज्यमंत्री ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया कि ऋण आवंटित करने में देरी न की जाए। बैंक शाखाओं को निर्देशित किया जाए कि उद्यमियों व व्यापारियों को लेनदेन में कोई दिक्कत न आए। उद्योगों व छोटे व मझौले व्यापारियों को आगे बढ़ाने में बैंकों का भी अहम योगदान होता है, समय से ऋण दिया जाएगा तो उत्पादन भी बढ़ेगा और व्यापार तेजी से आगे बढ़ेगा।

उद्यमियों के आवेदन पर जल्द कार्रवाई करें अधिकारी, कोताही बर्दाश्त नहीं
जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरूण ने जीएसटी विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि उद्यमियों के उत्पीडऩ की यदि कोई शिकायत मिली या फिर भ्रष्टाचार से संबंधित कोई मामला सामने आया तो उस पर बिना किसी देरी के कार्रवाई सुनिश्वित की जाए। जनपद में होने वाले औद्योगिक निवेश में तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से उद्यमियों द्वारा किये गये आवेदन पत्रों पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण करना है। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने राज्यमंत्री को अवगत कराया कि जनपद में निवेश की संभावनाएं बहुत हैं, निवेश के लिए जीडीए में 30 एमओयू साइन किए गए थे, इसके सापेक्ष्य 22 निवेशकों ने उद्योग लगाने के लिए नक्शे के स्वीकृत के लिए आवेदन प्रस्तुत किए थे।जिनमें से 15 नक्शों को स्वीकृत कर दिया गया है। शेष पर कार्रवाई जारी हैं।

प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया कि नए उद्योगों की स्थापना में कोई अड़चन उद्यमियों को नहीं आने दी जाएगी।जनपद में प्राप्त कुल निवेश एवं जनरेट किए गए एमओयू की जानकारी दी गई एवं अवगत कराया गया कि एमओयू के क्रियान्वयन हेतु इनवेस्टर सेल का गठन किया गया है एवं उक्त हेतु निरंतर अनुश्रवण किया जा रहा है। बैठक में उपस्थित औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधि दिनेश मक्कड़, गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन के अध्यक्ष अरुण शर्मा, लोहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल जैन आदि ने जिले के प्रभारी मंत्री से औद्योगिक क्षेत्रों, माल की ढुलाई, परिवहन व निवेश पालिसी को लेकर अपनी बातें रखीं। औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में ट्रांसपोर्टनगर न होने के कारण उद्यमियों एवं व्यापारियों को काफी समस्या होती है। जनपद में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना होनी अत्यंत आवश्यक है। राज्यमंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे नियमानुसार सभी उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं का यथा समय निस्तारण कराना सुनिश्चित करें एवं किसी भी प्रकरण के निस्तारण में अनावश्यक उत्पीडऩ नहीं किया जाए।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र, एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी, नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़, पुलिस उपायुक्त निपुण, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, विधायक मोदीनगर डॉ. मंजू शिवाच, विधायक नंद किशोर गुर्जर, विधायक अतुल गर्ग, विधायक साहिबाबाद सुनील शर्मा, विधायक धौलाना धर्मेश सिंह तोमर, एमएलसी श्रीचंद्र शर्मा, सौरभ जयसवाल, केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह के प्रतिनिधि कुलदीप चौहान, एडीएम सिटी बिपिन कुमार, एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास, परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह एवं औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।