बंगाल में पांचवे चरण के मतदान में हिंसा के बीच मतदाताओं ने दिखाया उत्साह

– पांचवे चरण में 45 विधानसभा सीटों के लिए डाले गये वोट

उदय भूमि संवाददाता
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग भी हिंसा से नहीं बचा। कई जगहों पर सत्ताधारी टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट और हिंसा की खबरें आई। शनिवार को संपन्न हुए पांचवें चरण के मतदान में 45 विधानसभा सीटों के लिए 6 जिलों में वोट डाले गए। मतदाताओं ने 319 प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद कर दिया है। पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक पांचवें चरण के चुनाव में 45 विधानसभा सीटों पर शनिवार शाम पांच बजे तक 78.36 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जलपाईगुड़ी में सबसे अधिक 81.73 फीसदी वोट पड़े, पूर्वी बर्धमान में 81.72 फीसदी, नादिया में 81.57 फीसदी, उत्तर 24 परगना में 74.83 फीसदी, दार्जिलिंग में 74.31 फीसदी और कलिम्पोंग में 69.56 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान एक निर्दलीय उम्मीदवार सहित करीब 123 लोगों को हंगामा और चुनाव कार्य में व्यवधान डालने के मामलों में गिरफ्तार किया गया। इनमें से 100 गिरफ्तारी एहतियात के तौर पर की गई। चकदह विधानसभा क्षेत्र के बलियादंगा दसपारा में निर्दलीय उम्मीदवार कौशिक भौमिक को मतदान केंद्र संख्या 44, 44 ए के बाहर देशी कट्टा लेकर जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। शांतिपुर में एक व्यक्ति पर हमला कर उसे जख्मी करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है वहीं ग्यासपुर में एक घर में तोड़फोड़ करने के आरोप में दो अन्य लोगों को पकड़ा गया। सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से कुल 2241 शिकायतें प्राप्त हुईं।
पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के मतदान के दौरान भी राजनैतिक हिंसा हुई। कई जगहों से बीजेपी-टीएमसी के बीच संघर्ष की खबरें सामने आई। बीरभूम जिला में सैंथिया विधानसभा सीट की कैंडिडेट पिया साहा के काफिले पर टीएमसी समर्थकों के हमले की खबर भी आई। इन हंगामों के बीच खूब मतदान हुआ। मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय बलों की 1071 कंपनियां तैनात की गई हैं। इनके अलावा चुनाव में राज्य पुलिस बल के 15,790 जवान भी तैनात रहेंगे। बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी के मुताबिक पुर्ब बर्धमान में 155 कंपनियां, नॉर्थ 24 परगना में 283 कंपनियां, दार्जिलिंग में 121 कंपनियां, नादिया में 151, कलिमपोंग में 21 और जलपाईगुड़ी में 122 कंपनियां तैनात रहेंगी। पांचवें चरण के चुनाव में 319 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य पर फैसला होगा। इनमें 39 महिला उम्मीदवार हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच है। बिधान नगर से भाजपा प्रत्याशी सब्यसाची दत्ता ने तृणमूल कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी के गुंडों ने मुझे नयापट्टी में रोका। वोटरों को भी रोका गया।