नवीन मंडी गोविंदपुरम समेत 15 केंद्रों पर 1 अप्रैल से होगी गेहूं की खरीद

-वित्तीय वर्ष-2023-24 के लिए 2125 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित

गाजियाबाद। जिले में किसानों से गेहूं की सीधे खरीदारी करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू हो गई है। एक अप्रैल से नवीन मंडी गोविंदपुरम समेत 15 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जाएगी। एडीएम वित्त एवं राजस्व एवं नोडल अधिकारी गेहूं खरीद विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य घोषित कर दिया है। प्रदेश शासन के निर्देश पर एक अप्रैल से 15 जून तक जिले में गेहूं की खरीद की जाएगी। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य वित्तीय वर्ष-2023-24 के लिए 2125 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। बीते साल से 110 रुपए अधिक है। गेहूं की खरीद से पहले किसानों को खाद्य विभाग के पोर्टल एफसीएस डॉट यूपी डॉट गर्वनमेंट डॉट इन पर ऑनलाइन ही पंजीकरण कराना होगा।

पंजीकरण के दौरान आधार कार्ड की प्रति, खतौनी की प्रति, बैंक पासबुक की प्रति पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। अगर किसी किसान को इसमें दिक्कत होती है तो वह टोल फ्री नंबर-18001800150 पर कॉल कर सकते हैं। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने बताया कि जिले में इन 15 क्रय केंद्रों पर गेहूं की सीधे खरीद की जाएगी। इनमें खाद्य विभाग की विपणन शाखा नवीन अनाज मंडी गोविंदपुरम, मुरादनगर, मोदीनगर,भोजपुर, लोनी, पीसीएफ की शाखा सहकारी क्रय विक्रय समिति गोविंदपुरम,एसएसएस डिडौली, एसएसएस रावली कला, एसएसएस निवाड़ी देहात, बिसोखर, सैदपुरम शकूरपुर, लोनी के अतरौली, चिरौड़ी, मंडोला एवं भारतीय खाद्य निगम की शाखा भोजपुर को गेहूं की खरीद के लिए क्रय केंद्र बनाया गया है। इन क्रय केंद्रों पर किसान अपना गेहूं सीधे ले जाकर बेच सकेंगे। वहीं,किसानों को पावती भी मिलेगी। गेहूं खरीद का पैसा किसानों के बैंक खाते में सीधे भेजा जाएगा।