संचारी रोग रोकथाम के लिए निगम में कार्यशाला का आयोजन

-सफाई मित्र जन-जन को सफाई के प्रति करेंगे जागरूक
-संचारी रोग नियंत्रण अभियान: स्वच्छता ही संचारी रोग से बचाव का उपाय: डॉ. मिथलेश कुमार

गाजियाबाद। संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर बुधवार को नगर निगम सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां सफाई मित्रों को लोगो के बीच जाकर संचारी रोग के प्रति जागरूक करने को कहा गया। नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश के नेतृत्व में समस्त स्वास्थ्य टीम को संचारी रोग नियंत्रण के लिए प्रोत्साहित किया। जिला मलेरिया अधिकारी जीके मिश्रा तथा नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने मिलकर संचारी रोग नियंत्रण के लिए सफाई मित्रों के साथ विस्तृत चर्चा की। जिसमें फागिंग तथा एंटी लारवा छिड़काव पर बल दिया गया। शहर वासियों को जागरूक करने के लिए भी सभी समस्त सफाई मित्रों के माध्यम से कार्यवाही की जानी है। जिसके लिए टीम को मोटिवेट भी किया गया। जिसमें अपने घरों प्रतिष्ठानों के आसपास सफाई रखने के लिए तथा कहीं भी पानी एकत्र ना होने देने के लिए विशेष रूप से जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा नालियों की साफ-सफाई, जल जमाव से निजात के लिए प्रमुख रूप से कार्य करें। फॉगिग एवं एंटी लार्वा के छिड़काव का निर्देश दिया। जन जागरूकता के माध्यम से क्षमता निर्माण पर विशेष बल दिया। कहा कि बच्चों को डेंगू और मलेरिया से बचाने के लिए साफ सफाई जरूरी है। बच्चों का नियमित टीकाकरण कराएं, घर के अगल बगल साफ सफाई रखें, स्वच्छ पेयजल ही पीएं, जलजमाव न होने दें, संचारी रोगों से बचाव के लिए जन जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। इस अभियान में हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि शासन के दिए गए गाइड लाइनों के अनुसार हम अनुपालन करें तथा स्वच्छ समाज के साथ लोगों को स्वस्थ रखने की परिकल्पना से हम कार्य करें। इससे बचाव के लिए साफ सफाई बेहद जरूरी है। सफाई अपना कर मां और बच्चों को रोगों से बचाया जा सकता है। स्वच्छता ही संचारी रोग से बचाव का उपाय है।

शहर में फॉगिंग व्यवस्था को करें सुदृढ़: नगर आयुक्त
नगर आयुक्त ने शहर वासियों से अपील की है कि वह अपने घरों के आसपास, प्रतिष्ठानों के आसपास सफाई बनाए रखें। कहीं भी पानी एकत्र ना होने दें। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए स्वास्थ्य विभाग को रोस्टर के अनुसार फॉगिंग करने के लिए निर्देशित किया। जिसके क्रम में शहर में फागिंग व्यवस्था चल रही है, एंटी लार्वा का छिड़काव भी शहर में कराया जा रहा है। जिसमें क्षेत्रीय निवासियों तथा जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो रहा है। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के समस्त एसएफआई, समस्त सफाई नायक, सफाई इंस्पेक्टर व अन्य संबंधित टीम उपस्थित रही। जिनको स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए भी शहर में जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।