किसानों को प्राथमिकता के आधार पर मुआवजा बांट रहा यमुना प्राधिकरण सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा जल्द सभी किसानों को मुआवजा देने का काम होगा पूरा

विगत तीन महीने में यमुना प्राधिकरण के 26 गांवों के किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे की मद में करीब 104 करोड़ रुपए दिए गए हैं। अभी किसानों को करीब 400 करोड़ रुपये अतिरिक्त मुआवजा मिलना है।

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। किसानों से संबंधित मामलों का यमुना प्राधिकरण द्वारा प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जा रहा है। किसानों को जहां अन्य विभागों में अपना हक हासिल करने के लिए अधिकारियों के कई चक्कर काटने पड़ते हैं वहीं यमुना प्राधिकरण में किसानों को बिना किसी परेशानी के समस्त लाभ मिल रहा है। यही वजह है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को लेकर किसानों में नाराजगी रहती है लेकिन यमुना प्राधिकरण की कार्यशैली की किसान भी तारीफ करते हैं। यमुना प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों के किसानों के 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा वितरित करने का काम जल्द पूरा करने की बात कही जा रही है। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने इस कार्य को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है और किसानों को मुआवजा मिलने में क्या अड़चन आ रही है उसकी जानकारी प्राप्त कर स्वयं उस अड़चन को दूर करा रहे हैं।
विगत तीन महीने में यमुना प्राधिकरण के 26 गांवों के किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे की मद में करीब 104 करोड़ रुपए दिए गए हैं। अभी किसानों को करीब 400 करोड़ रुपये अतिरिक्त मुआवजा मिलना है। 29 अगस्त 2014 को प्रदेश सरकार ने शासनादेश जारी किया था कि किसानों को 64.7 प्रतिशत का अतिरिक्त मुआवजा दिया जाए। प्राधिकरण ने जब इस आदेश को लेकर रिपोर्ट तैयार की तो उसमें किसानों को लगभग 1800 करोड़ रुपए दिए जाने की बात सामने आई। तब से लेकर आज तक यमुना प्राधिकरण किसानों को 1400 करोड़ रुपए का भुगतान कर चुका है। किसानों को अभी मुआवजे के रूप में 400 करोड़ रुये और दिए जाने हैं। दरअसल हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद किसानों को 64.7 प्रतिशत का अतिरिक्त मुआवजा देने की प्रक्रिया रूक गई थी। लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद किसानों ने सुप्रीम कोर्ट दरवाजा खटखटाया। तीन महीने पहले जुलाई 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने किसानों को मिलने वाले अतिरिक्त मुआवजे पर अपनी मुहर लगाई। किसानों के पक्ष में फैसला आने के बाद यमुना प्राधिकरण ने फिर से अतिरिक्त मुआवजा बांटना शुरू कर दिया। पिछले तीन महीनों के दौरान किसानों को 104 करोड़ रुपए मुआवजे के रूप में वितरित किया जा चुका है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि किसानों को जल्द से जल्द कोर्ट के आदेश के तहत लाभ मिले। इसे ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त मुआवजा प्राथमिकता के आधार पर बांटा जा रहा है।

इन गांवों के किसानों को मिला है लाभ
धनौरी, मूंज खेड़ा, चांदपुर, चक बीरमपुर, मिजार्पुर, आच्छेपुर, चक जलालाबाद, तिरथली, बीरमपुर, मुरादगढ़ी, रबूपुरा, उस्मानपुर, मोहम्मदपुर गुर्जर, रौनीजा,पचोकरा, कुरैब, अच्छेजा बुजुर्ग, निलौनी शाहपुर, रुस्तमपुर, सलारपुर, रामपुर बांगर, उटरावली, दनकौर, मेहंदीपुर बांगर, खेरली भाव, करौली बांगर