यमुना प्राधिकरण के एसीईओ IAS कपिल सिंह ने कहा उद्यमियों और किसानों की समस्याओं का तुरंत हो समाधान समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) कपिल सिंह ने बुधवार को प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। परियोजनाओं में देरी को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से वजह पूछा गया और उसे दूर कर समय से परियोजना को पूरा करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एसीईओ ने प्राधिकरण के सभी अधिकारियों को उद्यमियों और किसानों से जुड़ी समस्याओं को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया।

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) कपिल सिंह ने बुधवार को प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। परियोजनाओं में देरी को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से वजह पूछा गया और उसे दूर कर समय से परियोजना को पूरा करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक के दौरान एसीईओ ने कहा कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र औद्योगिक निवेश के लिहाज से सरकार की प्राथमिकता में है। जिन उद्यमियों ने प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश को लेकर एमओयू साइन किया है उन्हें समय से जमीन उलपब्ध कराने के साथ जल्द से जल्द इंडिस्ट्रियल सेक्टरों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का कार्य पूरा किया जाये। एसीईओ ने यमुना प्राधिकरण की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं पर चर्चा की। एसीईओ ने प्राधिकरण के सभी अधिकारियों को उद्यमियों और किसानों से जुड़ी समस्याओं को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया।

यमुना प्राधिकरण की प्राथमिकता में फिल्म सिटी, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क मेडिकल डिवाइस पार्क, अपैरल पार्क, ट्वाय पार्क है। इन सभी परियोजनाओं को लेकर बुधवार को हुई बैठक में चर्चा की गई। पॉड टैक्सी, मेट्रो परियोजनाओं पर काम चल रहा है। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी प्रस्तावित है। यमुना प्राधिकरण प्रोडक्शन हाउस के साथ बैठक कर चुका है। जल्द ही इसके टेंडर निकाले जाएंगे। प्राधिकरण ने फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट के बीच पॉड टैक्सी चलाने की योजना बनाई है। इसकी डीपीआर केंद्र सरकार की कंपनी इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बनाई है। डीपीआर यमुना प्राधिकरण के बोर्ड से पास हो चुकी है। डीपीआर का शासन की पीपीपी परियोजना के लिए गठित वैल्युवेशन कमेटी भी अध्ययन कर चुकी है। कमेटी के आदेश पर जिन देशों में पॉड टैक्सी चल रही है, वहां का अध्ययन पूरा हो गया है। जल्द ही इस दिशा में आगे की कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़े : बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के डॉयरेक्टर कपिल सिंह ने बताया कुपोषण के खिलाफ कैसी होगी जंग राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 30 सितंबर तक चलेगा अभियान

समीक्षा बैठक के बाद उदय भूमि संवाददाता से बातचीत में एसीईओ कपिल सिंह ने बताया कि फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट के बीच चलने वाली पॉड टैक्सी औद्योगिक सेक्टर को भी जोड़ेगी। इसमें 12 स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें सेक्टर 29, हैंडीक्राफ्ट पार्क, एमएसएमई पार्क, अपैरल पार्क, सेक्टर 32, सेक्टर 33, टॉय पार्क, सेक्टर-21 आदि स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर की लंबाई 14.6 किलोमीटर होगी। इसके निर्माण में 641.53 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्राधिकरण अपने क्षेत्र को पर्यटन से भी जोड़ने की तैयारी में है। इसके लिए राया में हेरिटेज विकसित करने की योजना है। इसकी डीपीआर बन गई है। सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी विकसित करने की तैयारी है। इसके लिए तीसरी बार जल्द टेंडर निकाले जाएंगे। यमुना प्राधिकरण कनेक्टिविटी पर बड़ा काम कर रहा है।

कपिल सिंह ने बताया कि जेवर से नई दिल्ली तक एयरपोर्ट मेट्रो, एयरपोर्ट और प्रस्तावित फिल्म सिटी के बीच पॉड टैक्सी चलाना, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ना, यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए इंटरचेंज बनाना और जेवर एयरपोर्ट के चारों ओर 100 मीटर चौड़ी पेरीफेरल रोड बनाने की दिशा में काम चल रहा है। जेवर इलाके को रेलमार्ग से भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग के चोला स्टेशन से जेवर तक रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। एसीईओ ने बताया कि इन सभी परियोजनाओं की अब तक की कार्य प्रगति की समीक्षा के बाद परियोजना के क्रियान्वयन से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।