आईटीएस मोहन नगर में यंग टैलेंट हंट-2023 का आयोजन

गाजियाबाद। मोहन नगर स्थित आईटीएस में अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी यंग टैलेंट हंट-2023 प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले का शनिवार को आयोजन किया गया। इस फिनाले की शुरुआत सन 2013 से की गई तथा हर वर्ष अनवरत रूप से आईटीएस मोहन नगर द्वारा इसका आयोजन किया जाता है। प्रोग्राम की शुरुआत उद्घाटन सत्र से की गई। फिनाले का शुभारंभ राजीव भदौरिया, मैनेजिंग पार्टनर, इबुलीएंट, ग्लोबल स्पीकर, मेंटर एंड एक्जीक्यूटिव कोच द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस प्रतियोगिता में दिल्ली-एनसीआर एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों (लखनऊ, दिल्ली, बागपत, रोहतक, जयपुर, मेरठ, हापुड़, इलाहाबाद, दादरी और बुलंदशहर) के शिक्षण संस्थानों से 2000 से भी अधिक प्रतिभागियों ने प्रथम राउंड में भाग लिया और 400 प्रतिभागी ग्रैंड फिनाले फाइनल राउंड के लिए चुने गए और अंतत: कई चयन  प्रक्रिया के बाद 6 छात्रों को विजयी घोषित किया गया। इस क्रम में विशाल त्यागी (आईआईईएम, हापुड़) को प्रथम स्थान, गगन सिंह (कालका इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड एडवांस्ड स्टडीज) को द्वितीय, कशिश (केशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज) को तृतीय, मनिका कुमारी (कमल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन) को चतुर्थ, अंजुम (आईटीएस मोहन नगर) को पंचम एवं अर्पित गोयल (आईआईएमटी) को छठा स्थान प्राप्त हुआ। ग्रैंड फिनाले की समाप्ति पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम एवं षष्ठम स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही सर्टिफिकेशन ऑफ अप्रेसिएसन प्रदान कर सम्मानित किया गया।

आईटीएस-द एजुकेशन गु्रप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने सभी उपस्थित ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान की साथ ही सभी छात्रों एवं सहभागियों की टाइम मैनेजमेंट एवं सेल्फ मैनेजमेंट की प्रेरणा दी तथा आयोजन टीम के सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ाया। आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा ने इस अवसर पर प्रसन्नता जाहिर की और छात्रों को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। निदेशक डॉ वीएन बाजपेई ने सभी प्रतिभागियों एवं आयोजक टीम सदस्यों का मनोबल बढ़ाया। साथ ही विजेताओं को बधाई दी।