अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के 24वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन में 550 युवक-युवतियों ने लिया भाग

वैवाहिक परिचय सम्मेलन आज के समय की जरूरत: गोपाल दत्त शर्मा
परिचय सम्मेलन के आयोजन से समाज में एक नई विचारधारा का होगा प्रवाह: तरुण मिश्रा

गाजियाबाद। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा शनिवार को लोहिया नगर स्थित अग्रसेन भवन में 24वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल दत्त शर्मा ने द्वीप जलाकर किया। परिचय सम्मेलन में देश के विभिन्न शहरों के 550 युवक-युवतियों ने भाग लिया। गोपाल दत्त शर्मा ने कहा वैवाहिक परिचय सम्मेलन आज के समय की जरूरत बन चुके हैं। परिचय सम्मेलन से योग्य जीवन साथी तो मिलता ही हैं, साथ ही दहेज जैसी कुरीति पर भी अंकुश लगता है। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन कर पुनीत कार्य कर रही है और समाज को मजबूती प्रदान कर रही है। प्रदेश के पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा इस बार 24वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन करा रही है। संस्था का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। संस्था के प्रयासों से हजारों युवाओं को योग्य जीवन साथी मिल चुके हैं और वे सफल दाम्पयतय जीवन जी रहे हैं।


सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जीके शर्मा ने सम्मेलन के लिए संदेश भेजा जिसमे उसने वैवाहिक परिचय सम्मेलन के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश भर से युवाओं का भाग लेना इस बात का संकेत है कि वैवाहिक परिचय सम्मेलनों से युवाओं की योग्य जीवन साथी की तलाश पूरी हो रही है। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा 23 वैवाहिक परिचय सम्मेलनों से हजारों युवाओं का विवाह करा चुकी है और सभी विवाह सफल है।
राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्रा ने कहा आज के इस आधुनिक जीवन शैली और समय के अभाव के चलते हम हमारे युवक-युवतियों की ओर ध्यान नहीं दे पाते हैं और हर वक्त यही मन में सवाल रहता है कि सबसे से पहले कहां से शुरूआत करें, जिससे समय और पैसे की बर्बादी होती है।

लेकिन आज हर समाजों द्वारा इस तरह के परिचय सम्मेलन आयोजित किए जा रहे जिससे समय तो बचता ही है और साथ ही सभी युवक-युवतियों को जानने और पहचानने का मौका भी इन परिचय सम्मेलन के माध्यम से मिल जाता है। इस तरह के आयोजन से समाज में एक नई विचारधारा का प्रवाह होगा। उन्होंने कहा ब्राह्मण समाज को जागरुक होने की जरुरत है। जिस तरह से ब्राह्मण समाज को शोषण किया जा रहा है, उसे रोकने के लिए एकजुटता दिखाना बेहद जरुरी है।


संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं परिचय सम्मेलन के मुख्य संरक्षक पंडित जेके गौड ने बताया कि परिचय सम्मेलन के लिए युवाओं में क्रेज का इसी से पता लगाया जा सकता है कि संस्था को पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ानी पड़ी। सम्मेलन के लिए देश भर से 550 युवक युवतियों ने पंजीकरण कराया है। इन सभी के नाम संस्था की पत्रिका में भी प्रकाशित किए जा रहे हैं। परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए जो युवा च उनके अभिभावक आए हैं।
जिलाध्यक्ष जयनंद शर्मा ने कहा परिचय सम्मेलन होने से समाज के लोगों को अपने बेटे बेटियों के रिश्ते करने में आसानी होती हैं। यह समिति लगातार 24 वर्षों से वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन कर रही है जिसके माध्यम से अबतक हजारों युवक-युवतियां विवाह के बंधन में बंध चुके हैं। लेकिन कोरोनाकाल के चलते पिछले दो वर्षों से यह कार्य स्थागित चल रहा था। मगर अब फिर से सम्मेलन की शुरुआत हो गई है। रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन होगा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले समाज के लोगों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही संस्था की पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पंडित पीताम्बर शर्मा ने की।


इस मौके पर विशिष्ट अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बलदेव राज शर्मा, पूर्व विधायक के के शर्मा, देवदत्त शर्मा पार्षद अनिल स्वामी, देवदत्त शर्मा, डॉ धीरज कुमार भार्गव, महानगर अध्यक्ष अशोक शर्मा, मुख्य संयोजक आदेश शर्मा, परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष पर हिमांशु भारद्वाज, रविंद्र नाथ पांडेय शशि भारद्वाज, जिला महामंत्री विजय भारद्वाज स्वागताध्यक्ष सुभाष शर्मा, मुख्य व्यवस्था प्रभारी पं सुभाष शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पबुद्ध प्रकाश शर्मा, प जेपी शर्मा प संदीप शर्मा कोषाध्यक्ष मंं सुभाष शर्मा, कुलदीप शर्मा, प विजय भारद्वाज जिला महामंत्री गणेश चंद्र शर्मा, करण शर्मा एवम संरक्षक सदस्य प सुखदर्शन शर्मा, नरेश पाल, कौशिक हरिओम शर्मा, पवन शर्मा, राकेश मिश्रा, सुरेन्द्र शर्मा, देवेंद्र भारद्वाज, देवदत्त शर्मा, फेरूदत्त शर्मा, प शशिकांत भारद्वाज एवं प अमरदत्त शर्मा, सरंक्षक मण्डल के सदस्यों के साथ ही संयोजक मण्डल के प उमेश शर्मा, अनिल शर्मा, अनादि शुक्ला एवं प आरएन पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।