संभव जनसुनवाई में 6 मांग तथा 15 शिकायतें हुई प्राप्त, निस्तारण के निर्देश

गाजियाबाद। शहर की समस्या के निस्तारण के लिए मंगलवार को नगर निगम सभागार में आयोजित संभव जनसुनवाई कार्यक्रम में 21 संदर्भों मे 6 मांग तथा 15 शिकायतें प्राप्त हुई। इस दौरान पूर्व में प्राप्त हुई शिकायत का भी फीडबैक लिया गया। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव के निर्देश पर विभागीय अध्यक्ष द्वारा निस्तारित करने की कार्यवाही की गई।

संभव के अंतर्गत अधिकांश शिकायतें स्वास्थ्य विभाग संबंधित प्राप्त हुई। जिन पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश द्वारा टीम को कार्यवाही करते हुए निस्तारित करने के लिए कहा गया। जलकल, उद्यान विभाग संबंधित शिकायतों पर भी विभागीय अध्यक्ष द्वारा कार्यवाही कराई गई। निर्माण संबंधित मांग पर मौके पर निरीक्षण करते हुए स्टीमेट बनाने के लिए मुख्य अभियंता निर्माण द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए।

नगर निगम के समस्त विभागीय अध्यक्ष मेयर एवं नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में त्योहारों से पहले आवश्यक समस्त कार्यवाही जोरों पर करा रहे हैं। जिसके फलस्वरूप संभव जनसुनवाई के अंतर्गत मौके पर आई हुई समस्या का तत्काल निस्तारण कराया गया। संभव जन सुनवाई के दौरान मौके पर महाप्रबंधक जल आनंद कुमार त्रिपाठी, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह व अन्य संबंधित विभाग की अधिकारी उपस्थित रहे।