गांव-गांव जाकर भाजपा के किले को और मजबूत करेगा पिछड़ा वर्ग मोर्चा: नरेन्द्र कश्यप

डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर गांव-गांव चलो, घर-घर चलो संपर्क अभियान का होगा आगाज

लखनऊ/गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अपने आगामी महत्वपूर्ण अभियान भाजपा के स्थापना दिवस 6 अप्रैल एवं समापन 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर किया जाएगा। गांव-गांव चलो, घर-घर चलो संपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसका शुभारम्भ हरियाणा राज्य के मानेसर जिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेपी नड्डा एवं ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण करेंगे व उप्र के 6 क्षेत्रों में अभियान का शुभारंभ उप्र सरकार के मंत्री एवं वरिष्ठ राजनेताओं द्वारा किया जाएगा।

गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय लखनऊ में बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने की। बैठक में यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह एवं प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल  भी उपस्थित रहे। योजना बैठक में अभियान को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की गई।

पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि गांव-गांव चलो, घर-घर चलो अभियान के जरिये ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता 15 हजार गांवों एवं 741 नगर पालिका नगर पंचायत 17 नगर निगमों में संपर्क करेंगे। आगामी स्थानीय नगर निकाय चुनाव एवं आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के पक्ष में वातावरण तैयार करेंगे। अभियान के माध्यम से पिछड़े व अति पिछड़े वर्ग के लोगों को जागरूक कर भाजपा के पक्ष में एकत्र करने के लिए गांव-गांव जाकर मोर्चा कार्यकर्ता सपा व बसपा तथा कांग्रेस की नीतियों से पिछड़े व अति पिछड़े वर्ग के लोगों को आगाह करेंगे। अन्य सरकारों में पिछड़ों को सिर्फ ठगने का कार्य किया है।

यह सरकारें जब सत्ता में होती हैं तो पिछड़े वर्ग के लोगों का शोषण करती हैं और जब सत्ता से पृथक हो जाती है तब वह पिछड़े समाज के हितकारी होने का ढोंग रचाती हैं पूरे देश को ज्ञात है कि परिवादी जातिवादी एवं साम्प्रदायिक तुष्टीकरण की राजनीति यह सभी दल करते हैं भाई भतीजे के विकास को पिछड़ों का विकास बताकर बहलाने का कार्य अब नहीं चलेगा।

पिछड़ा व अति पिछड़ा समाज अब सजग हो चुका है और वह जान चुका है कि उनके हित में फैसले लेने माद्दा सिर्फ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में है। भाजपा के लोग सिर्फ कहते ही नहीं बल्कि करके भी दिखाया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के पश्चात ओबीसी के बजट में 51 प्रतिशत की वृद्धि की गई व भारत के शैक्षणिक विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर व अन्य पदो के लिए आरक्षण की योजनानुसार नियुक्तियां की गई। नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछड़े व अति पिछड़े समाज के लोगों के हितों में अनवरत कार्य कर रहीं है पिछडा वर्ग आयोग को त्वरित गठन किया एवं पिछड़े समाज के लोगों को शादी अनुदान के लिए इस वर्ष 150 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है।

उप्र सरकार के इस वर्ष के बजट में पिछड़े वर्गों के लिए 527 करोड रुपये की वृद्धि की गयी है। पिछड़े वर्गों के छात्र/छात्राओं के लिए नि:शुल्क ओ.लेबल कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, उप्र विश्वकर्मा सम्मान योजना आदि के माध्यम से समाज के लिए भाजपा सरकार अनवरत कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पिछड़ों को एकजुट करने के लिए पिछड़ा वर्ग मोर्चा युद्धस्तर पर जुट कर 11 अप्रैल को महात्मा ज्योति बाई फुले की जंयती उप्र के प्रत्येग महानगर जिला, नगर पालिका व नगर पंचायत पर कार्यक्रम करेंगे। जयन्ती के उपलक्ष्य में कार्यकर्ता समस्त जनमानस को गोष्ठी व अन्य आयोजनों के माध्यम से उनकी जीवन से प्रेरणा लेकर शिक्षा की महत्वता को बताने का कार्य करेंगे। पत्रकार वार्ता में संजय भाई पटेल, प्रदेश महामंत्री, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, प्रदेश सह शोध प्रमुख रिषी चौरसिया एवं प्रदेश कार्यालय मंत्री विजय गुप्ता व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।