भाभी के इश्क में कातिल बना देवर, भाभी ने देवर संग मिलकर की पति की हत्या

गाजियाबाद। इश्क का नशा किसी अफीम के नशे कम नही है। यह इश्क कभी दिवाना तो कभी कातिल बना देता है। लेकिन प्यार के लिए लोग कातिल बनने के लिए भी तैयार है। ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस ने भी एक ऐसी घटना का खुलासा किया है। जहां एक भाई ने भाभी के इश्क में दिवार बने बड़े भाई की गता रेत कर निर्मम हत्या कर दी। इस हत्याकांड की कहानी देवर और भाभी ने मिलकर रच डाली। ट्रॉनिका सिटी इलाके की शुक्रवार रात हुई कढाई कारीगर की हत्या का पुलिस ने घटना के 36 घंटे बाद खुलासा किया है। पुलिस ने जब छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरी सच्चाई बता दी। देवर और भाभी के बीच पिछले कुछ समय से अवैध संबध थे। दोनों में अक्सर मुलाकात भी होती थी। छोटा भाई अपने बड़े भाई के मकान से कुछ दूरी पर रहता था। भाभी और देवर के रिस्ते को लेकर परिवार में कोई उन पर शक भी नही करता था। लेकिन पड़ोस के लोगों को इसकी भनक लग गई थी। जब दोनों के अवैध संबध की खबर बड़े भाई को लगी तो उसने पत्नी को मोबाइल छीन लिया। मोबाइल पास होने के चलते दोनों की बात होना बंद हो गई। जब काफी दिनों से भाभी से मुलाकात नहीं हुई, तो दोनों के प्यार के बीच में दीवार बनकर खड़े बड़े भाई को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और शुक्रवार की रात को चाकू से गला रेत डाला।

रविवार को ट्रोनिका सिटी थाने में हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी देहात डॉ ईरज राजा ने सीओ लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय की मौजूदगी में बताया कि ट्रोनिका सिटी प्रभारी पुनीत कुमार, एसआई संदीप कुमार की टीम ने रविवार सुबह 10 बजे मुरमुरा कॉलोनी कट के सामने से आमिर पुत्र मौहम्मद समीम निवासी खुशहाल पार्क और घटना में शामिल सजरा खातून पत्नी मौहम्मद अय्याज निवासी खुशहाल पार्क को भी गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू, घटना के वक्त पहने हुए कपड़ो को बरामद किया गया।

एसपी देहात डॉ ईरज राजा ने बताया कि आमिर के अपनी ही भाभी सजरा खातून से अवैध संबध थे। दोनों भाई की गैरमौजूदगी में चोरी-छिपे मिलते थे। एक ही परिवार के होने के चलते परिवार का कोई भी सदस्या उन पर शक नही करता था। मगर पडोसियों के इन अवैध संबकी खबर लग गई थी। कुछ दिन पूर्व जब अय्याज को भी अपनी पत्नी के अवैध संबध की खबर लगी तो उसने अपनी पत्नी की निगरानी बढ़ा दी। 7 दिन पूर्व उसने अपनी पत्नी से मोबाइल भी छीन लिया। जिस कारण देवर और भाभी का भी संपर्क टूट गया था। जब दोनों की बीच मुलाकात नही हुई तो दोनों ने अय्याज को रास्ते हटाने की योजना बनाई। शुक्रवार की रात को आमिर बुर्का पहनकर घर के पास पहुंच गया। आसपास के घरों में सीसीटीवी कैमरा लगा था। पकडऩे के डर से खंबे पर लगी स्ट्रीट लाईट को बंद कर दिया। जब अंधेरा हो गया तो दरवाजे पर खड़ा हो गया। जिसके कुछ देर बाद मृतक की पत्नी सजरा खातून ने चुपके से दरवाजा खोल दिया और फिर वह अपने कमरे में चुपचाप आकर सो गई। घटना के वक्ता अय्याज और सजरा एक कमरे में थे, जबकि उनके बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। भाभी के साथ मिलकर आमिर ने जब अय्याज का गला दबाकर मारने की कोशिश की तो उसने शोर मचा दिया। जिस पर उन्होंने चाकू से गला रेतकर मार डाला। उसके बाद सजरा खातून बच्चे के कमरे में जाकर सो गई।

सीओ लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि जब अय्याज की उन्होंन आवाज सुनी तो वह उसके घर पहुंचे। लेकिन उसका कमरा अंदर से बंद था। तब तक अय्याज की आवाज आनी बंद हो चुकी थी। उसकी पत्नी ने भी करीब 20 मिनट बाद दरवाजा खोला। जब पड़ोसी अंदर गये तो वह खून से लथपथ पड़ा था। अय्याज के घर की छत करीब 15 फीट ऊंची है। शोर मचने पर जब लोग पहुंचे तो वह छत पर चढ़ गया और छत से भागने के लिए कोई रास्ता जब नही मिला तो वह पड़ोसी की छत पर कूद गया। जिसके बाद हत्या में इस्तेमाल चाकू से कपड़ा सुखाने के लिए लगी रस्सी को काट दिया। उस रस्सी के सहारे नीचे उतरकर भाग गया। जब आमिर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वह पहले अपने बार-बार बयान बदलता रहा। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सब सच्चाई बताई और हत्या की बात कबूल की।