इंदिरापुरम-वैशाली में अवैध निर्माण पर चला जीडीए का बुलडोजर, कमरा समेत अवैध निर्माण ध्वस्त

गाजियाबाद। जनपद में अवैध निर्माण के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने कार्रवाई तेज कर दी है। प्रवर्तन जोन-6 के प्रवर्तन दस्ते की टीम ने इंदिरापुरम और वैशाली क्षेत्र में कमरा समेत अन्य अवैध निर्माण बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिए। सोमवार को जीडीए सचिव एवं प्रवर्तन जोन-6 के प्रभारी बृजेश कुमार के निर्देश पर जोन-6 के सहायक अभियंता योगेश पटेल ने अवर अभियंता गिरिजा शंकर मल,टीएन सिंह,सतेंद्र सिंह,विजय चौहान,वीके पांडेय,पवन गुप्ता ने जीडीए पुलिस एवं इंदिरापुरम थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

सहायक अभियंता योगेश कुमार पटेल ने बताया कि जीडीए प्रवर्तन जोन-6 के प्रभारी एंव सचिव ब़ृजेश कुमार के निर्देश पर इंदिरापुरम में विधायक कॉलोनी मकनपुर में भवन संख्या-75 न्यायखंड-1 की छत पर अवैध निर्माण कमरे को तोड़ा गया।भूखंड संख्या-257सी न्यायखंड-2 की छत पर अवैध कमरे को तोड़ा गया। भूखंड संख्या-276 नीतिखंड-1 के कॉमन एरिया,भूखंड संख्या-427 शक्तिखंड-1 की छत पर अवैध निर्माण,भूखंड संख्या-100 शक्तिखंड-2 में अवैध निर्माण को बुलडोजर ओर हथौड़ृा चलवाकर ध्वस्त किया गया।

वहीं,स्टिल्ट में बन रहीं दुकानों को सील किया गया।वैशाली में भूखंड संख्या-16डी सेक्टर-6 में नक्शे के विपरीत सैट बैक का निर्मित पिलर और कौशांबी में भूखंड संख्या-3 पर नक्शे के विपरीत अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। जीडीए सचिव बृजेश कुमार ने कहा कि जीडीए प्रवर्तन जोन-6 के अंतर्गत अवैध निर्माण के ध्वस्त करने एवं सीलिंग की कार्रवाई जारी रहेेगी।विकसित यूनिट,फ्लैट का क्रय,विक्रय न करें।अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बगैर नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।