जूनियर मिक्स नेटबॉल चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ व फेडरेशन कप में कर्नाटक ने लहराया जीत का परचम

-राष्ट्रीय जूनियर मिक्सड़ नेटबॉल चैम्पियनशिप और फेडरेशन कप 2022 का समापन
-खेल भावना के साथ क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लें खिलाड़ी: अतुल गर्ग

गाजियाबाद। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के प्रांगण में चल रही राष्ट्रीय जूनियर मिक्सड़ नेटबौल चैंम्पियनशिप और फेडरेशन कप 2022 प्रतियोगिता का समापन समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
जूनियर मिक्स नेटबॉल चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ ने असम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश एवं चौथे स्थान पर दिल्ली रही। इसी क्रम में फेडरेशन कप 2022 में कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, तीसरे स्थान पर छत्तीसगढ एवं चौथे स्थान पर दिल्ली रही।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि शहर विधायक अतुल गर्ग ने विजेता टीम को ट्रॉफी तथा सर्टिफिकेट प्रदान किए। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को सर्टिफिकेट देकर सम्मन्नित किया। विधायक अतुल गर्ग ने कहा खिलाड़ी भी खेल भावना के साथ क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लें। ऐसी प्रतियोगिताएं कराने से खिलाडिय़ों को खेलने और आगे जाने का भी मौका मिलता है। ऐसे खिलाड़ी जो अच्छा मंच नहीं मिल पाने से अपना जौहर नहीं दिखा पाते, उन्हें ऐसे आयोजनों में अच्छा मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि हार और जीत तो एक-दूसरे के पहलू हैं। इसमें हारने और जीतने वाली दोनों टीमों को सीखने का मौका मिलता है।

विशिष्ठ अतिथि यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पीएन अरोड़ा ने अपने संबोधन में आयोजकों एवं स्कूल स्टाफ सदस्यों को इन खेलों के बेहतरीन आयोजन को लेकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह छात्र खिलाड़ी देश का भविष्य है, खेलों में आज पूरा भारत विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बना रहा है। खेल को खेल की भावना से खेलने वाला ही महान खिलाड़ी बनता है। जीत और हार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। मैदान में उतरने वाला हर खिलाड़ी विजेता है, हार उनकी होती है जो मैदान में उतरते ही नहीं।

इस अवसर पर प्रेसीडेन्ट ऑफ सेरेमनी डॉ सुभाष जैन तथा उत्तर प्रदेश मिक्सड नेटबॉल एसोशियशन की अध्यक्षा डॉ माला कपूर, मिक्सड नेटबॉल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, जनरल सेक्रेटरी संजय जे. पटेल, आयोजक समिति के अध्यक्ष नमन जैन, विशिष्ट अतिथि चीफ वार्डन सिविल डिफेन्स ललित जायसवाल, विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल डॉ मंगला वैद एवं स्कूल प्रबंधक प्रभव जैन उपस्थित रहे।