सीएम योगी ने पीएम आवास योजना और हिंडन नए पुल का किया निरीक्षण, अलर्ट रहे जीडीए के अधिकारी

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गेस्ट हाउस में संवाद करने के बाद सबसे पहले विजयनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जीडीए द्वारा बनवाए जा रहे 750 ईडब्ल्यूएस भवनों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। यहां पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, जीडीए सचिव बृजेश कुमार, चीफ इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता ने उन्हें भवनों के बारे में अवगत कराया। इसके अलावा जीडीए द्वारा हिंडन नदी पर बनवाए जा रहे 176 मीटर लंबा 22 करोड़ रुपए की लागत से नए पुल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इसके अलावा प्रताप विहार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय राज्यमंत्री एवं गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह के साथ योजनाओं का निरीक्षण किया। हिंडन नदी पर निर्माणधीन पुल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने समय से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने प्रताप विहार में प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वैशाली पीएसी वाहिनी में पहुंचने से पहले पुलिस ने रास्ता बंद कर दिया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। 41वीं वाहिनी पीएसी में निमार्णाधीन बैरक के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी जल निगम गेस्ट हाउस पहुंचे और यहां करीब 20 मिनट रुकने के बाद वह हिंडन एयर फोर्स स्टेशन गए। यहां से बुलंदशहर दौरे पर पहुंचे।

मुख्यमंत्री विधायकों के कामकाज के साथ साथ उनकी शिकायतों को सुना। प्रताप विहार में 720 भवनों का निर्माण कार्य एवं 41वीं वाहिनी पीएसी में 200 व्यक्तियों की क्षमता के बैरक का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में 3500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात दिखाई दिए। मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, मेयर आशा शर्मा, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी नरेंद्र कश्यप, मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल, आईजी प्रवीण कुमार,जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एसएसपी मुनिराज जी, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर, जीडीए सचिव बृजेश कुमार आदि अधिकारियों के अलावा विधायक अजितपाल त्यागी, सुनील शर्मा, एमएलसी दिनेश गोयल आदि मौजूद रहे।