लोहा मंडी में पार्कों की जमीन पर डाली 150 झुग्गी-झोपड़ी पर निगम का चला बुलडोजर

गाजियाबाद। बुलंंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित लोहा मंडी में चार पार्कों की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर डाली गई लगभग 150 झुग्गी-झोपड़ी को ध्वस्त करते हुए नगर निगम की टीम ने पार्क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया। गुरूवार को नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के निर्देश पर निगम के उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार ङ्क्षसंह, अवर अभियंता नरेंद्र शर्मा, प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल दीपक शरण, प्रवर्तन दस्ता एवं पुलिस दस्ते के साथ बुलडोजर चलाकर झुग्गी-झोपड़ी को ध्वस्त किया।
नगर निगम की इस कार्रवाई के दौरान झुग्गी-झोपड़ी डालकर रहने वाले महिला एवं पुरूषों ने जमकर हंगामा किया। मगर प्रवर्तन दस्ते की मौजूदगी में लगभग 150 झुग्गी-झोपड़ी को तोड़ते हुए पार्क की जमीन पर किए गए अतिक्रमण हटाकर जमीन मुक्त कराई गई। नगर निगम के उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज सिंह ने बताया कि लोहा मंडी के व्यापारियों द्वारा लगातार पार्कों की जमीन से झुग्गी-झोपड़़ी हटाए जाने की मांग की जा रही थी।
लोहा मंडी में चार पार्कों को व्यवस्थित किया जाना है। इसलिए दो पार्क की जमीन पर अवैध रूप से डाली गई झुग्गी-झोपड़ी, टीन शेड आदि को ध्वस्त करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। बाकी दो पार्क की जमीन से जल्द अतिक्रमण हटाकर दोनों पार्कों की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के बाद यहां पर पार्क विकसित किए जाएंगे।