दिल्ली बनी दरिया, गाजियाबाद में भी जलभराव

-जलभराव ने बढाई लोगों की मुश्किलें
-जल निकासी के लिए नगर निगम ने लगाए पंप

गाजियाबाद। बुधवार तड़के झमाझम बारिश ने दिल्ली-एनसीआर का हाल बेहाल कर दिया। दिल्ली-एनसीआर के सभी शहर जलभराव की समस्या से जूझते रहे। दिल्ली तो पूरी तरह से दरिया बन गई, दिल्ली में आईटीओ समेत पांच दर्जन से अधिक रास्ते जलभराव के कारण यातायात बाधित रहा। एनसीआर के शहर गुडग़ांव, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं गाजियाबाद में भी जलभराव हुआ। गाजियाबाद में ट्रांस हिण्डन की कॉलोनियो में जलभराव की समस्या अधिक रही। गाजियाबाद में लोहियानगर, गांधीनगर, विजयनगर, गऊशाला अंडरपास, सेक्टर-23 संजयनगर, गोविंदपुरम, नेहरूनगर, सिहानी गेट थाना, इंदिरापुरम, कौशांबी, साहिबाबाद, मोहन नगर, वैशाली, प्रताप विहार आदि इलाकों में एक से दो फीट तक पानी बढ गया। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामनेे आई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का काम के प्रति लापरवाही एवं भ्रष्टाचार में सलिंप्ता के कारण भी नालियों की सफाई काम भी प्रभावित हुआ है। यहीं वजह है कि कई पार्षदों ने मेयर और नगर आयुक्त से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की शिकायत भी की है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मेरठ हाइवे के अलावा दुहाई, मोदीनगर, मुरादनगर, मसूरी, डासना, लोनी आदि क्षेत्र में तेज हुई बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया।
सड़क पर निकले नगर आयुक्त, थामी कमान
बारिश के कारण हुए जलभराव की समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर स्वंय सड़को पर उतरे। तेज बारिश के बीच नगर आयुक्त शहर के विभिन्न कॉलोनियो में गयेे और जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। तत्काल जल निकासी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। अपर नगर आयुक्त प्रमोद के नेतृत्व में निगम अधिकारियों ने अलग-अलग कॉलोनियों में जल निकासी के लिए मोर्चा संभाला। शहर में 40 स्थानों पर पंप लगाकर पानी की निकासी कराई गई। सुबह से शाम तक पानी की निकासी पंप लगवाकर कराई गई। पूर्व में चिन्हित किए गए 75 जल भराव वाले स्थानों पर जलभराव की समस्या दूर कराने के बाद अन्य स्थानों पर टीम को भेजकर पानी को साफ कराया गया। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि शहर में जिन इलाकों में बारिश के बाद पानी जमा हुआ। वहां पर टीमों को भेजकर पानी को पंप लगाकर साफ कराया गया। पानी से सड़कें लबालब हो जाने के चलते शहर में जाम भी लगा। पानी की निकासी के लिए 40 स्थानों पर पंप लगाकर पानी निकासी की गई। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह शिकायत मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई करा रहे हैं।
कंट्रोल रूम में आर्ई 70 शिकायतें
निगम के कंट्रोल रूम नंबर पर जल भराव की 70 से ज्यादा शिकायतें मिलने के बाद निगम की टीमों ने मौके पर जाकर जलभराव की समस्या को दूर किया। शाम तक टीमों द्वारा शहर में जलभराव वाले स्थानों से पंप लगाकर पानी निकाला गया। बारिश की वजह से हालांकि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नहीं हो सका। जबकि कूड़ा स्थलों से कूड़ा भी नहीं उठ पाया। डंपिंग ग्राउंड में डाला जाने वाला कूड़ा वहां पर पानी भरने की वजह से नहीं पहुंचाया जा सका। बारिश की वजह से शहर के कई रोड पर वाहनों का जाम लगने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।