चुनाव नहीं लोनी के विकास और हमारे आत्म सम्मान की लड़ाई: चेयरमैन रंजीता धामा

-लोनी में नगर पालिका में महापंचायत का आयोजन

गाजियाबाद। लोनी में विधानसभा चुनाव की आहट के चलते अब राजनीति सवाब पर है। रविवार को लोनी में नगर पालिका परिषद की चेयरमैन रंजीता धामा के कार्यालय पर महापंचायत का आयोजन किया। महापंचायत में बुजुर्गों से लेकर युवाओं एवं महिलाओं की भारी भीड़ रही। नगर पालिका परिषद की चेयरमैन रंजीता धामा ने संबोधित करते हुए कहा कि लोनी में विधानसभा चुनाव की नहीं बल्कि यह मेरे आत्म सम्मान की लड़ाई है। महापंचायत में सभी ने चेयरमैन रंजीता मनोज धामा को आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन देने की कसम खाई। महापंचायत की अध्यक्षता चौधरी करण सिंह प्रिंसिपल ने की। महापंचायत में वक्ताओं ने कहा कि लोनी में जितना विकास कार्य पूर्व चेयरमैन मनोज धामा और वर्तमान चेयरमैन रंजीता धामा ने किया। वह अभी तक के इतिहास में पूर्व के चेयरमैन द्वारा नहीं कराया गया।

चेयरमैन रंजीता धामा ने कहा कि जो व्यक्ति अपने परिवार से पहले लोनी की जनता को चाहता हो। वह अपने बच्चों से पहले लोनी के बच्चों की चिंता करता हो, अपनी मां से पहले लोनी की मातृ शक्ति का ख्याल रखता हो,वह कभी किसी का बुरा नहीं कर सकता। लॉकडाउन के दौरान जिस व्यक्ति ने अपने परिवार और अपने बच्चों की चिंता किए बगैर लोनी के लाखों लोगों को दिन रात बिना भेदभाव के भोजन कराया हो,वह कभी किसी का बुरा नहीं कर सकता। उन्हें कभी अपने बच्चों का जन्मदिवस याद नहीं रहता। लेकिन उन्हें यह जरूर याद रहता है कि किस वार्ड में कितनी गालियां है और कितना काम बाकी है। उन्होंने कहा कि हमें उनका सम्मान बचाना है और उन्हें लखनऊ विधानसभा पहुंचाना हैं।

चेयरमैन रंजीता धामा ने कहा कि आप लोगों ने पंचायत में आकर साबित कर दिया कि आप लोग सत्य और धर्म के साथ खड़े है। बेहटा हाजीपुर की इस महापंचायत की गूंज लखनऊ तक जाएगी। उन्होंने ऐलान किया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने नजरंदाज किया तो उसका खामियाजा भी इस गूंगे बहरे नेतृत्व को उठाना पड़ेगा। विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे। लोनी के विकास और अपने आत्म सम्मान की लड़ाई हर हाल में लड़ेंगे। लोनी में 300 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार का आरोपी बताते है। उन्हें यह बताना चाहती हंू कि पिछली योजना में 252 करोड़ रुपए विकास कार्यों के मिले थे। ऐसे में 300 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार कहां से हो गया। चेयरमैन का साफ इशारा भाजपा विधायक पर था। पंचायत में हजारों की संख्या में आने वाले लोगों ने पूर्व चेयरमैन मनोज धामा के प्रति नारे भी लगाए।