चुनावी शोर, अंतिम दौर में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

अनमोल खन्ना के विशाल रोड शो उमड़ा समर्थकों का सैलाब

गाजियाबाद। दूसरे चरण में होने वाले चुनाव में प्रत्याशी चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रहे है। शहर में एक साथ कई प्रत्याशियों के रोड शो से जाम के हालात बन गए। रोड शो के जरिए चुनावी तैयारियों को दिखाने की होड़ मची रही। मंगलवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार पूरी तरह थम जाएगा। अंतिम समय में प्रत्याशियों ने जूलूस, रोडशो और नुक्कड़ सभा करके मतदाताओं के सामने अपनी प्राथमिकताई और समर्थकों के साथ धमक दिखाई। सुबह-शाम में रुठों को मनाने का दौर चलता रहा। सोमवार को वार्ड-94 सूर्य नगर रामपुरी व अलकनंदा अपार्टमेंट के भाजपा पार्षद प्रत्याशी अनमोल खन्ना के समर्थन में विशाल रोड शो का आयोजन हुआ।

2 किलोमीटर लंबे काफिले को देखकर विपक्षी पार्टी प्रत्याशी ने मतदान से पहले ही अपनी हार को मान लिया।
सूर्य नगर वार्ड की जनता नें दिखा दिया कि भाजपा के बागियों को कैसे धूल चटाया जाता है। रोड़ शो में भारी संख्या में हजारों युवा, युवती, महिला बुजुर्ग के साथ-साथ बच्चों की भीड़ देखते ही बन रही थी। सूर्य नगर मोदी, योगी के नारों से गूंजता नजर आया। वहीं भाजपा पार्षद प्रत्याशी को क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ व्यापारी संगठनों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। भाजपा पार्षद प्रत्याशी ने कहा क्षेत्र का विकास कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र के लोगों की समस्या का प्रमुखता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। सूर्य नगर के सभी लोग मेरे परिवार का हिस्सा है। उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा बहुत जरुरी है। क्षेत्र में पानी की समस्या, पार्क का सौंदर्यकरण, सड़क की समस्या, सीवर की समस्या का सबसे पहले निस्तारण किया जाएगा।


आने वाली 11 मई को कमल के बटन को दबाकर विजयी बनाएं। यह जीत मेरी नहीं आपकी जीत होगी। क्षेत्र के विकास की जीत होगी। रोड़ शो के दौरान पूर्व पार्षद डा. वाई आर सिंह, अजय सिंह, बाबू लाल गोलचा, गुरूद्वारे के प्रधान सरदार रणवीर भाटिया, सरदार हन्नी भाटिया, सरदार निर्मल सिंह, गुरविंदर सिंह, नरेन्द्र सिंह, प्रभजोत सिंह, रूमी टक्कर, बलविंदर खरबंदा, भावना गाबा, सोनिका चड्डा, रंजना सेठी, अन्नु मेहंदीरत्ता, श्याम कुमार मित्तल, जेपी अग्रवाल, शरद वाष्णैय, विमल चौरारिया, प्रहलाद गोयल, संजय लूनिया, अरिहंत, अमिताभ पांडे, दीपक चाकू, राजेश खन्ना,

फतेह सिंह, अवध शर्मा, मनमोहन वालिया, राजेश जैन, नीलम कुमार, रचना शर्मा, संजय शर्मा, सरिता अग्रवाल, शम्मी जुनेजा, कविता कौशल, अशोक अग्रवाल, प्रवीण जैन, गोविंद जैन, सरदार चरणजीत सिंह, बाबू लाल गोलचा, हरिश सचदेवा, राजेश गोयल, अमरीश शर्मा, नवरत्न लूनिया, सचिन गुंड, रमेश अग्रवाल, रोहित जैन, संजय अग्रवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रग्या अग्रवाल, अल्प संख्या मोर्चा अध्यक्ष कपिल जैन, अंजु शर्मा, अर्चना गोयल, नीलम, नीरू त्यागी, राजेन्द्र प्रसाद माहेश्वरी, तरूण माहेश्वरी, उमेश गुप्ता, सुधीर कुमार, सुमित कुमार, मंजु शर्मा, हेमा शारदा, सीमरन टक्कर, पारस खुराना, अजय जैन, गौरव सेतिया, विनोद सेतिया, सरदार निर्मल सिंह, मुनीष मक्कड़, मुनीराम नागर, सतीश अग्रवाल, गीतन लूथरा, एच.एल.खन्ना, उषा खन्ना, राजेश शर्मा सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्रिय निवासी उपस्थित रहे।