हौसला अफजाई: राज्य मंत्री एवं विधायकों ने सफाई मित्रों संग ली सेल्फी

गाजियाबाद। शहर को और अधिक साफ-सुथरा बनाने के लिए नगर आयुक्त की मुहिम का असर दिखने लगा है। शहर की सफाई व्यवस्था में जुटे सफाई मित्रों का हौसला बढ़ाने के लिए शहर के पार्षद एवं नागरिकों के साथ विधायक भी सेल्फी ले रहे है। निगम द्वारा शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसी प्रयास के तहत कूड़ा निस्तारण की समस्याओं को भी दूर किया जा रहा है ताकि स्वच्छता अभियान के तहत शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर रहे। अब सफाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाए रखने के लिए स्वच्छ मोहल्ला एवं सफाई मित्र सेल्फी अभियान की शुरुआत निगम के पांचो जोन में की गई है।


नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हौसला अफजाई के लिए सफाई मित्रों के साथ सेल्फी अभियान में अब प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री एवं विधायकों ने भी शनिवार को सफाई मित्रों के साथ सेल्फी ली। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने बताया कि नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे सफाई मित्रों के साथ सेल्फी अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। इसमें शहर के गणमान्य लोगों के अलावा जनप्रतिनिधि भी सफाई मित्रों को उत्साहित करते हुए उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं। इसके साथ ही शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए किए जा रहे कार्यों की भी शहरवासियों द्वारा सराहना की गई।प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने सेक्टर-23 संजय नगर में अपने निवास के सामने रोड पर सफाई मित्रों के साथ सेल्फी लेते हुए शहर को स्वच्छता में नंबर-1 बनाने के लिए उत्साहित किया। वहीं, शहर विधायक अतुल गर्ग और साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा ने भी सफाई मित्रों के साथ सेल्फी ली। विधायकों ने नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।

सफाई मित्रों के साथ सेल्फी अभियान में शहर के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। विधायक अतुल गर्ग ने सफाई मित्रों से वार्ता करते हुए उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हें स्वच्छता के प्रति उत्साहित भी किया गया। साहिबाबाद क्षेत्र के विधायक सुनील शर्मा ने सफाई मित्रों को शहर में ओर अधिक बेहतर कार्य करते हुए स्वच्छता में शहर को नंबर-1 बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।