विजयनगर में हरियाणा की शराब बेच रहे तस्कर को आबकारी विभाग ने दबोचा

गाजियाबाद। हरियाणा से सस्ती शराब खरीदकर विजय नगर क्षेत्र में शराब तस्करी करने वाले तस्कर को आबकारी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया शराब तस्कर हरियाणा से शराब खरीदकर विजय नगर क्षेत्र में दोगुने दामों में सप्लाई करता था। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशन में जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय एवं थाना विजय नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शिवपुरी ,कोटगांव, चांद मारी झोपड़ पट्टी, प्रताप विहार, जल निगम आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान चांद मारी झोपड़ पट्टी में अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे कैफ पुत्र शरीफ निवासी लाल क्वार्टर सुदामापुरी विजय नगर को गिरफ्तार किया गया।

जिसके कब्जे से 50 पव्वे चार्ली अवैध देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर हरियाणा से शराब लाकर क्षेत्र में महंगे दामों में शराब बेचता था। जिसके खिलाफ विजय नगर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। शराब तस्कर शातिर हैं। तस्करी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। जिसके लिए आबकारी विभाग की टीम पूरी तरह से सचेत हैं। सभी आबकारी निरीक्षकों अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन चेकिंग एवं दबिश करने के निर्देश दिए गये है।