आबकारी विभाग ने हिंडन खादर में तोड़ी शराब की भट्टी

30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 800 किलोग्राम लहन नष्ट

गाजियाबाद। आबकारी विभाग ने हिंडन खादर क्षेत्र में छापेमारी कर वहां चल रही कच्ची शराब की भट्टी  पकड़ी। इस बीच बरामद लहन नष्ट किया गया। 30 लीटर कच्ची शराब मौके पर बरामद हुई। वहीं अवैध शराब बनाने वाले तस्कर मौके से फरार हो गए। हिंडन खादर के पास पानी भरा होने और वहां आवागमन के रास्ते बंद होने के कारण भले ही ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो, लेकिन वहां कच्ची शराब का धंधा करने वालों की चांदी हो रही है। इन गांवों के पास शराब की भट्टियां दहक रही हैं और वहां बड़े पैमाने पर शराब का धंधा होता है। लेकिन कच्ची शराब के लिए पहले से ही बदनाम इन गांवों में खासकर जावली, सीती, रिस्तल, भूपखेड़ी में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाने का धंधा किया जाता है। शराब बनाने वाले माफिया गांव से दूर जंगल और गन्ने के खेत जैसे सुरक्षित स्थान पर भट्टी तैयार करते है। क्योंकि उन्हें पता है, जब तक पुलिस या आबकारी विभाग की टीम वहां तक पहुंचेगी। तब तक उन्हें वहां भागने में आसानी रहेगी और माल को भी ठिकाने लगाया जा सकता है। वहीं माफिया अब शराब से भरे ड्रमों को छिपाने के लिए हिंडन खादर के किनारे या फिर गन्ने के खेत में गड्ढा खोद कर छिपाते है। जिससे आसानी से शराब से भरे ड्रमों का पता ना चल सकें। मगर आबकारी विभाग की टीम की लगातार कार्रवाई ने हिंडन खादर में पनप रहे कच्चे शराब के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने काम किया है। भले ही शराब माफिया शराब की भट्टी तैयार कर कच्ची शराब तैयार करते हो। मगर शराब तैयार होने से पहले ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जल रही शराब की भट्टी को ध्वस्त कर देती है। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी व  पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।


जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया मंगलवार सुबह आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम द्वारा थाना लोनी तथा थाना टीला मोड़ अंतर्गत जावली, सीती, रिस्तल, भूपखेड़ी हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा करीब 800 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 2 अभियोग पंजीकृत किए गए। उन्होंने बताया शराब माफिया ने कच्ची शराब से भरे ड्रमों को हिंडन किनारे जंगल में जमीन में गड्ढा खोदकर छिपाया हुआ था। जिसे टीम ने जमीन से खोदकर बाहर निकाला। आबकारी विभाग की टीम एवं मुखबिर तंत्र पूरी तरह से एक्टिव है। शराब की तस्करी रोकने के लिए गठित टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अवैध शराब के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है। सभी जगह प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है कि अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए आबकारी विभाग की मदद करें, अगर कहीं भी अवैध शराब पाई जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी चेक पोस्ट पर गहन जांच पड़ताल की जा रही है।

ट्विटर पर शिकायत, सेल्समैन गिरफ्तार

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया ट्विटर पर एक व्यक्ति द्वारा मधुबन बापूधाम क्षेत्र में संचालित शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग की वीडियो डालकर शिकायत की गई थी। शिकायत पर तत्काल जांच की गई। ट्विटर पर डाली गई वीडियो में सेल्समैन अजय पाल शराब पर अंकित मूल्यों से 5 रुपए अधिक की वसूली कर रहा था।

आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा की टीम द्वारा देसी शराब दुकान सदरपुर मधुबन बापूधाम नीयर मटियाला पुलिया पर गुप्त टेस्ट परेचिंग कराई गई। जहां विक्रेता द्वारा देशी शराब पर अंकित मूल्यों से पांच रुपए अधिक की वसूली करता हुआ पाया गया। लाइसेंसी पर 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया और कारण बताओ का नोटिस जारी किया गया। आरोपी सेल्समैन के खिलाफ थाना मधुबन बापूधाम में भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।